10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से मौसम ने बदला मिजाज

खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला के मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है. शुक्रवार की रात को हुई तेज बारिश के बाद से ही मौसम बदल गया है. शुक्रवार की रात चली तेज आंधी से खरसावां में जगह-जगह बिजली के तार टूट कर गिर गये. दो जगहों पर बिजली के खंभे भी गिरे. करीब आधा […]

खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला के मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है. शुक्रवार की रात को हुई तेज बारिश के बाद से ही मौसम बदल गया है. शुक्रवार की रात चली तेज आंधी से खरसावां में जगह-जगह बिजली के तार टूट कर गिर गये. दो जगहों पर बिजली के खंभे भी गिरे.
करीब आधा दर्जन पेड़ों की टहनियां भी टूट कर गिर गयी. शुक्रवार की रात खरसावां व कुचाई में बिजली की आपूर्ति ठप रही. शनिवार की सुबह टूटे तारों की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. शनिवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाये रहे तथा हवायें चलती रही. बारिश के बाद सूरज की तपिस का असर जहां कुछ कम हुआ है, वहीं आसमान में भी बादल छाये हुए है. शनिवार को खरसावां का तापमान 32.01 दर्ज किया गया. विभाग की ओर से दी गयी मौसम पूर्वानुमान सूचना के अनुसार 26 से 29 अप्रैल के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही आसमान में बादल छाने व हवायें चलने का भी पूर्वानुमान किया गया है.
खेतों से जल निकासी की करें व्यवस्था : बीटीएम
प्रखंड कृषि प्रबंधक प्रदीप सिंह ने किसानों को अपने खेतों में सिंचाई न करने तथा खेतों से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी है.
आम के फलों को गिरने से बचाने के लिये नेप्थेलिन एसेटिक एसिड 10 मिलीग्राम प्रति एक सौ लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करने को कहा है. गेहूं, तेलहन, आलू एवं दलहन अनाजों को सुरक्षित ऊंचे स्थान पर ले जाकर त्रिपाल से ढ़कने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें