पूर्णिया: मंगलवार को आये भीषण तूफान में अधिकतर गरीब लोग प्रभावित हुए हैं. सरकार को किसानों के ऋण को माफ कर देना चाहिए. इस विपदा की घड़ी में सभी लोगों एवं पार्टियों को मिल जुल कर राहत दिलाने का कार्य करनी चाहिए. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कही.
श्री चौधरी तूफान प्रभावित क्षेत्रों से टीम के साथ वापस आने पर प्रभात खबर में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. श्री चौधरी ने कहा कि महाराजपुर, डगरूआ गये थे. प्रशासन के लिए राहत बांटना काफी कठिन है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से किसानों के बैंक ऋण माफ करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि किसान का अनाज घर नहीं जा सका है तो वह कहां से ऋण चुकायेगा.
उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ित लोगों को प्लास्टिक, कपड़ा, बरतन एवं अनाज नहीं मिला है. लोगों का घर उजड़ गया है. उन्हें शीघ्र राहत की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को चेक मिल गया है. मौसम विभाग पूर्व से चेतावनी देता तो लोगों के मरने की संभावना नहीं रहती. उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस अवसर पर अजीत शर्मा, जिलाध्यक्ष इंदू सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता बी के ठाकुर, विजेंद्र यादव, अरविंद कुमार भोला, प्रदेश इंटक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश, बबलू यादव, कसबा विधायक आफाक आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.