17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत में गुजरा दिन, घर से बाहर रहे लोग

जमुई: शनिवार की दोपहर आयी भूकंप के झटकों ने जहां शहर से लेकर गांव तक भगदड़ मचा दी. वहीं जान बचाने के लिए लोग सड़कों पर दौड़ पड़े. बहुमंजिली मकानों से निकल कर खुले स्थान की ओर पूरा शहर दौड़ रहा था. मकान के साथ ही बिजली व टेलीफोन के खंभे, मोबाइल के टावर को […]

जमुई: शनिवार की दोपहर आयी भूकंप के झटकों ने जहां शहर से लेकर गांव तक भगदड़ मचा दी. वहीं जान बचाने के लिए लोग सड़कों पर दौड़ पड़े. बहुमंजिली मकानों से निकल कर खुले स्थान की ओर पूरा शहर दौड़ रहा था. मकान के साथ ही बिजली व टेलीफोन के खंभे, मोबाइल के टावर को डोलते देख लोग दहशत में आ गये. बच्चे मां से चिपक गये तो महिलाएं भी जान बचाने के लिए घर से बाहर निकल आयी. जिसके कारण न तो लोगों को खाना धंस रहा था और न ही नींद आ रही थी. दहशत का आलम यह था कि लोग घर में प्रवेश करने से भी परहेज कर रहे थे. सबसे अधिक परेशानी शहरी क्षेत्र के लोगों को हो रही थी.
सड़कों पर अफरा-तफरी
भूकंप का पहला झटका 11:45 पर लगभग 20 से 25 सेकेंड के लिए आया. जबकि दूसरा झटका 11:45 मिनट पर आया जो लगभग एक मिनट तक महसूस होता रहा. इस दौरान झटका इतना तेज था कि सड़क पर चल रहे वाहन ,बिजली के खंभे, सभी दुकानों को काउंटर, दुकान, दुकानों के भवन, निजी और सरकारी मकान हिलने लगे. सड़क किनारे खड़े कई दोपहिया वाहन तो भूकंप के झटके से गिर गये. सड़कों पर भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तीसरा झटका 12:17 बजे आया जो 30 से 35 सेकेंड का था. जानकारी मिली है कि नगर परिषद स्थित नीमारंग मुहल्ला में भूकंप के चपेट में आने से मो. ताहिर अंसारी का बाथरूम का एक दीवार भरभरा कर गिर गया है. समाचार सम्पेषण तक भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं होने की सूचना है.

लक्ष्मीपुर प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब 11-12 के बीच अचानक आये भूकंप से लोगों मे अफरा- तरफी मच गयी और लोग घर छोड़ कर खुले आसमान के नीचे आ गये. लोग भय से दहशत में देखे गये. हालांकि प्रखंड क्षेत्र में भूकंप से जान-माल की कोई क्षति नहीं होने की सूचना है. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को दोपहर 11:45 बजे भूकंप के तेज झटकों से लोगों में काफी दहशत देखा गया. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर बाहर आ गये. भूकंप के झटकों से कई घरों के दीवारों में दरार आ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें