25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल साइट्स पर मैसेज व तसवीरों की भरमार

मोतिहारी : भूकंप के बाद वॉटशॉप व फेसबुक पर मैसेज की भरमार लग गयी़ हर कोई एक दूसरे जगह की स्थिति बया करने व तस्वीर भेज रहा था़ इसी में कुमार रितेश ने वॉटशॉप पर कहा है कि भगवान लोगों को शक्ति दे, इस घडी में अपने और परिवार वालों को हिम्मत और मदद के […]

मोतिहारी : भूकंप के बाद वॉटशॉप व फेसबुक पर मैसेज की भरमार लग गयी़ हर कोई एक दूसरे जगह की स्थिति बया करने व तस्वीर भेज रहा था़ इसी में कुमार रितेश ने वॉटशॉप पर कहा है कि भगवान लोगों को शक्ति दे, इस घडी में अपने और परिवार वालों को हिम्मत और मदद के लिए ओह दू:खद़ वहीं इस्तेयाक आलम, अमित तिवारी, अमित कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भूकंप पर राजनीतिक व्यंग किया है़
भूकंप आया तो एसपी मोबाइल से कर रहे थे बात
भूकंप का झटका आया, उस समय एसपी सुनील कुमार अपने आवास पर थ़े उन्होंने बताया कि छौडादानो से अपह्त स्वर्ण व्यवसायी के सकुशल अपहर्ताओं की चंगूल से भाग निकलने का सूचना उसी समय मिली थी़ मोबाइल पर शिवहर के पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत कर ही रहा था कि कुर्सी हिलने लगी़ ऐसा लगा जैसे कोई कुर्सी को पकड हिला रहा है़ लेकिन जब कंपन ज्यादा होने लगी तो मोबाइल से बात करना छोड घर से बाहर निकला़ अपने कर्मियों को भी बाहर निकलने को कहा़ यह स्थिति सभी जगह बन गयी थी़
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट अस्पताल में बना वार्ड
भूकंप के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है़ सिविल सजर्न मीरा वर्मा ने बताया कि घायलों के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है़ वहीं इलाज के लिए विशेश तौर पर चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है़ जानमाल का नुकसान हुआ है़ उनके पोस्मार्टम के लिए भी व्यवस्था की गयी है़
सिविल सजर्न ने बताया कि सभी पीएचसी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है़ पीएचसी प्रभारी को कर्मियों के साथ 24 घंटे तक अपने मुख्यालय में बने रहना है़ इस दौरान कोई शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी़ इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस तैयार है़
सोलर पावर प्लांट में शॉट सर्किट से लगी आग
सदर अस्पताल परिसर स्थित आइसीयू बिल्ंिडग में लगे सोलर पावर प्लांट में शनिवार को शॉट सर्किट से आग लग गयी़ बिल्डिंग से धुआं निकलते देख अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी़ इसकी सूचना फायर बिग्रेड कार्यालय को दी गयी़ फायर बिग्रेड टीम के आने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था़ इस घटना में सोलर पावर प्लांट में लगे पीसीयू जल गया़ अस्पताल मैनेजर विजय झा ने बताया कि करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है़
उन्होंने बताया कि दो पीसीयू रखा था़ भूकंप में दोनों पीसीयू आपस में टकरा गया, जिसके कारण शॉट सर्किट से आग पकड लिया़ उन्होंने बताया कि दोनों पीसीयू बूरी तरह जल गया है़ इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा विपिन कुमार, उमाशंकर सिंह भी दलबल के साथ पहुंच़े आग बुझाने में पुलिसकर्मियों ने भी मदद की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें