Advertisement
गुमला : वज्रपात से 13 छात्र घायल
गुमला : गुमला के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोरा में शनिवार दिन के 12.40 बजे वज्रपात हुआ. वज्रपात की चपेट में आने से 13 छात्र घायल हो गये. इसमें तीन की स्थिति गंभीर है. एक छात्र का हाथ जल गया. तुरंत बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया. तत्काल इलाज होने से सभी की स्थिति ठीक है. […]
गुमला : गुमला के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोरा में शनिवार दिन के 12.40 बजे वज्रपात हुआ. वज्रपात की चपेट में आने से 13 छात्र घायल हो गये. इसमें तीन की स्थिति गंभीर है.
एक छात्र का हाथ जल गया. तुरंत बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया. तत्काल इलाज होने से सभी की स्थिति ठीक है. स्कूल में वज्रपात की खबर से पूरा प्रशासन हरकत में आ गया. वरीय अधिकारी अस्पताल पहुंचे. इलाज की समुचित व्यवस्था की. जिनके बच्चे घायल हैं. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्कूल में तड़ित चालक नहीं लगा हुआ है. अभिभावकों ने शिक्षा विभाग को कोसा. लोगों का कहना है कि तड़ित चालक रहता तो यह हादसा नहीं होता.
शिक्षा सचिव के स्वागत की तैयारी कर रहे थे
स्कूल के एचएम मणिलाल साहू ने बताया कि कई बार तड़ित चालक लगाने की मांग की, लेकिन विभाग से नहीं मिला. बताया कि स्कूल की दीवार पर वज्रपात हुआ है. जिससे दीवार में दरारें पड़ गयी हैं. वज्रपात के वक्त सभी बच्चे स्कूल कमरे में थे. स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत शिक्षा सचिव के आने की सूचना पर स्वागत की तैयारी कर रहे थे.
2011 के बाद तड़ित चालक मिलना बंद हो गया है. इस कारण उक्त स्कूल में तड़ित चालक नहीं लग पाया है. हालांकि वज्रपात के बाद तुरंत बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया. सभी बच्चे ठीक हैं.
सच्चिदानंद तिग्गा, डीएसइ, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement