भागलपुर : बबरगंज इलाके में कुल्लो यादव की हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो पायी थी कि अपराधियों ने इसी थाना क्षेत्र के अलीगंज पवनपुत्र हनुमान कॉलोनी में शुक्रवार रात ट्विंकल कुमारी (16) की गला दबा कर हत्या कर दी.
घर के कमरे में ट्विंकल की नग्न लाश बरामद हुुई. इससे उसके साथ रेप की आशंका भी जतायी जा रही है. लड़की की आंख और गले में चोट के निशान मिले हैं. शुक्रवार रात ट्विंकल के पिता निरंजन सिंह और भाई अमरजीत कुमार दुकान से लौटे, तो घर पर बेटी की लाश देख सन्न रह गये. घंटाघर चौक के पास निरंजन की चिकेन की दुकान है. निरंजन मूलत: रजाैन थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का रहनेवाला है. पिता ने पूर्व पड़ोसी संजय ठाकुर के खिलाफ हत्या की केस दर्ज कराया है.