21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षको ने प्रखंड मुख्यालय में की तालाबंदी

मनेर. शनिवार को समान कार्य का समान वेतन व अन्य मांगो को लेकर नियोजित शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च में शामिल शिक्षक सरकार विरोधी नारेबाजी करते मनेर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. प्रखंड मुख्यालय का घेराव करते हुए मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि हम किसी भी […]

मनेर. शनिवार को समान कार्य का समान वेतन व अन्य मांगो को लेकर नियोजित शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च में शामिल शिक्षक सरकार विरोधी नारेबाजी करते मनेर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.

प्रखंड मुख्यालय का घेराव करते हुए मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि हम किसी भी हाल में पीछे हटनेवाले नहीं हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने की. मौके पर मधुरेश कुमार, ब्रजेश कुमार, शमा परवीन, संगीता कुमारी, रेणु कुमारी, सुषमा देवी, ममता कुमार, अमरेंद्र कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.

किया भिक्षाटन
बिहटा. नियमित वेतनमान के लिए पिछले 16 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को प्रदेश महासचिव आनंद कुमार मिश्र के नेतृत्व में तूफानपीड़ितों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया. इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि हमलोग सामाजिक दायित्व से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं. इसलिए यह कार्यक्रम चलाया गया. भिक्षाटन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करायी जायेगी. मौकेपर अमित कुमार, पूनम कुमारी, रंजू कुमारी, हुसना बानो, अंजु कुमारी , जयकांत धीरज, विद्युत रंजन ,मनोज कुमार, अभय पासवान ,विध्यानंद यादव, मिथिलेश पासवान, अविनाश कुमार, बबन कुमार, प्रवीण मिश्र आदि मौजूद थे. दानापुर. नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड में अपनी मांगों को लेकर बाइक जुलूस निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें