22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलावृष्टि, आंधी प्रभावितों को जल्द मिले मुआवजा: सांसद (फोटो दुबेजी 7)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरओलावृष्टि और गुरुवार को आये आंधी-तूफान से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग पर सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को एडीसी सुनील कुमार एवं एसडीओ प्रेम रंजन से मुलाकात की. सांसद ने एडीसी को बताया कि जिले के अन्य प्रखंडों के साथ-साथ बहरागोड़ा प्रखंड के पूर्वांचल के किसानों का काफी फसल […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरओलावृष्टि और गुरुवार को आये आंधी-तूफान से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग पर सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को एडीसी सुनील कुमार एवं एसडीओ प्रेम रंजन से मुलाकात की. सांसद ने एडीसी को बताया कि जिले के अन्य प्रखंडों के साथ-साथ बहरागोड़ा प्रखंड के पूर्वांचल के किसानों का काफी फसल बरबाद हुआ है. श्री महतो ने बहरागोड़ा के प्रभावितों की सूची सौंपते हुए जल्द मुआवजा राशि भुगतान की मांग की. एडीसी ने सांसद को बताया कि जिला प्रशासन जल्द ओलावृष्टि प्रभावितों की सूची सरकार को भेजेगा. 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा 3200 रुपये प्रति घर के दर से राशि की मांग की है. जिन किसानों का 33 प्रतिशत फसल नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जायेगा. गुरुवार को आये आंधी-तूफान के प्रभावितों का सर्वे किया जा रहा है. फाइनल रिपोर्ट नहीं आयी है. सांसद ने बताया कि प्रभावितों को टीन एवं तिरपाल देने के लिए उन्होंने टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन से बात की है. ————-बहरागोड़ा के प्रभावित किसानों की सूचीसांसद विद्युत वरण महतो ने एडीसी को बहरागोड़ा के प्रभावित किसानों की सूची सौंपी है. सूची के अनुसार बहरागोड़ा में 658 किसान प्रभावित हुए हैं और 849. 61 एकड़ फसल को क्षति पहुंची है.ग्रामप्रभावित क्षेत्रफल(एकड़ में)धुलियापाड़ा1711पड़ासिया1107कुमारडुबी1213दरखुली1620पाटपुर0208उलदा6170गोहलामुड़ा6282घासपदा1545बेलबरिया0105गुडुरसाय4461लालसाय2023कोस्टाडुआ4730छोटा पारुलिया1310खेरूआ2019समसंडा2125टुबली3240जयपुरा2837करोडि़या2043हुदली3340कुल475589 इसके अलावा वंशीधरपुर, साकराऔर पुरीग्राम में नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें