लाल मिट्टी से भरे जा रहे सड़क के गड्ढेकहलगांव. यंू तो विक्रमशिला के विकास में कई बाधाएं है. सबसे प्रमुख बाधा है यहां की जर्जर सड़क. कहलगांव स्टेशन चौक से अनादिपुर-कासड़ी ओरियप होते हुए विक्रमशिला बौद्ध महाविहार लगभग 11 किलोमीटर है. ये रास्ते अत्यंत दुरूह है. स्थिति ऐसी है कि इस दूरी को तय करने में जीप या मोटरसाइकिल को आधा घंटा से ज्यादा लग जाता है. दूसरा मार्ग कहलगांव से विशनपुर चौक -परशुरामचक मोड़ होते हुए विक्रमशिला जाता है. लगभग 14 किलोमीटर इस रास्ते का एनएच 80 रमजानीपुर के पास बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील है. जबकि विशनपुर से अंतीचक मार्ग भी जर्जर और जगह-जगह उखड़े हुए हैं. विक्रमशिला महोत्सव के बहाने पूर्व के वर्षों में इस रास्ते का कालीकरण किया जाता था जो लगभग साल भर चल जाता था अगले साल फिर महोत्सव के आने पर कालीकरण किया जाता था. इस वर्ष महोत्सव में सात दिन शेष है. यहां सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम हो रहा है. उसमें भी गड्ढों में लाल मिट्टी डालकर ऊपर में मिट्टी की एक परत डाली जा रही है. इसका विरोध ग्रामीणों ने ठीकेदार को बुलाने कहकर काम बंद करवाया.
विक्रमशिला महोत्सव : सात दिन शेष
लाल मिट्टी से भरे जा रहे सड़क के गड्ढेकहलगांव. यंू तो विक्रमशिला के विकास में कई बाधाएं है. सबसे प्रमुख बाधा है यहां की जर्जर सड़क. कहलगांव स्टेशन चौक से अनादिपुर-कासड़ी ओरियप होते हुए विक्रमशिला बौद्ध महाविहार लगभग 11 किलोमीटर है. ये रास्ते अत्यंत दुरूह है. स्थिति ऐसी है कि इस दूरी को तय करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement