फोटो है़ मांडर 1 सिंचाई कूप का कुएं की खुदाई मात्र चार फीट हुईएक लाख से अधिक राशि निकालीमांडऱ मांडर प्रखंड के मलती पंचायत के चटवल टोंकाटोली मंे मनरेगा सिंचाई कूप में मात्र चार फीट की खुदाई कर ही मेटेरियल व मजदूरी भुगतान मद में एक लाख रुपये से अधिक की निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. योजना स्थल में केवल साइज पत्थर गिरा कर मेटेरियल के नाम पर करीब 73,500 रुपये व मजदूरी मद में करीब 28,500 रुपये की निकासी कर लिये जाने की जानकारी सिंचाई कूप के लाभुक को भी नहीं है़ जानकारी के अनुसार, चटवल टोंकाटोली में चारे उरांव के नाम से वर्ष 2014-2015 में मनरेगा सिंचाई कूप स्वीकृत हुई है़ कुएं की खुदाई का कार्य महज चार पांच फीट ही हुआ है और कूप के मेटेरियल व मजदूरी भुगतान के नाम पर एक लाख दो हजार 97 रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर चारे उरांव ने बताया कि उसे मजदूरी भुगतान के नाम पर मात्र 17 हजार रुपये मिले हैं, जबकि कूप के नाम पर 17 मार्च को साइज पत्थर के नाम पर 40,743 रुपये, 25 मार्च को सीमेंट के नाम पर 2303 रुपये, चिप्स के नाम पर 2945 रुपये, छड़ के नाम पर 3926 रुपये, बालू के नाम पर 3038 रुपये तथा मजदूरी के नाम पर 28,440 रुपये की निकासी कर ली गयी है. मामले की जानकारी मिलने पर बीडीओ गोपी उरांव ने इसकी जांच कराने व अवैध निकासी मंे लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है़
सिंचाई कूप के निर्माण में फर्जीवाड़ा
फोटो है़ मांडर 1 सिंचाई कूप का कुएं की खुदाई मात्र चार फीट हुईएक लाख से अधिक राशि निकालीमांडऱ मांडर प्रखंड के मलती पंचायत के चटवल टोंकाटोली मंे मनरेगा सिंचाई कूप में मात्र चार फीट की खुदाई कर ही मेटेरियल व मजदूरी भुगतान मद में एक लाख रुपये से अधिक की निकासी कर लिये जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement