10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआइटी के प्रवासना क्लब ने किया फिल्मोत्सव का आयोजन

फोटो पांच पर-(हेरीटेज प्रोग्राम के नाम से) कोलकाता. हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रवासना क्लब की ओर से दो दिवसीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया गया. क्लब के बी. टेक छात्रों ने कैंपस में पांचवें फिल्मोत्सव का आयोजन किया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के विभागाध्यक्ष (स्क्रीनप्ले […]

फोटो पांच पर-(हेरीटेज प्रोग्राम के नाम से) कोलकाता. हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रवासना क्लब की ओर से दो दिवसीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया गया. क्लब के बी. टेक छात्रों ने कैंपस में पांचवें फिल्मोत्सव का आयोजन किया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के विभागाध्यक्ष (स्क्रीनप्ले एंड डायरेक्शन) प्रो. अमरेश चक्रवर्ती ने किया. इस मौके पर प्रो. चक्रवर्ती ने छात्रों से कहा समय बेशकीमती है. वे समय का मूल्य समझें और एक-एक पल का सही उपयोग करें. फिल्म निर्माण में छात्रों के लिए भी अच्छा मौका हो सकता है. इस तरह का फिल्मोत्सव आयोजित कर बी.टेक छात्रों ने सराहनीय काम किया है. निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस तरह के कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलते हैं. यहां पूरे विश्व में प्रसिद्ध रहीं फिल्में छात्रों को दिखायी गयीं ताकि वे सिनेमा के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें. इसमें दिवितो रिपो फिल्म भी शामिल है. इस फिल्म में उस उपन्यासकार के संघर्ष की कहानी है जो अपना पहला उपन्यास छपवाने के लिए काफी मशक्कत करता है. यहां छात्रों को फिल्म वेकिंग लाइफ, सिक्किम, आनंद, फेरीज, बुलर्स डे ऑफ, रोडसाइड प्रोफेट्स जैसी फिल्में दिखायी गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें