काठमांडो/नयी दिल्ली : दुनिया भर में पिछले 30 वर्षों में कई भूकंप आये हैं मगर आज नेपाल में आये इस महा-भूकंप ने एक बार फिर से इस प्राकृतिक आपदा की तरफ दुनियाभर का ध्यान खींचा है. आज आये इस 7.9 तीव्रता के भूकंप में अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गयी है. आइये, देखें दुनियाभर में अब तक आए सबसे भयावह भूकंप कौन-कौन से रहे हैं.
Advertisement
ये हैं पिछले 80 वर्षों के दुनिया के सबसे भयावह भूकंप
काठमांडो/नयी दिल्ली : दुनिया भर में पिछले 30 वर्षों में कई भूकंप आये हैं मगर आज नेपाल में आये इस महा-भूकंप ने एक बार फिर से इस प्राकृतिक आपदा की तरफ दुनियाभर का ध्यान खींचा है. आज आये इस 7.9 तीव्रता के भूकंप में अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गयी है. आइये, देखें […]
11 अगस्त 2012 : ईरान के शहर तबरीज में 6.3 और 6.4 की तीव्रता वाले दो भूकंपों से 306 लोगों की मौत और तीन हजार से ज्यादा लोग जख्मी.
11 मार्च 2011 : जापान के उत्तर पूर्वी तट पर समुद्र के नीचे 9.0 की तीव्रता के भूकंप आने के बाद आई सुनामी से करीब 18 हजार 900 लोगों की मौत. फुकुशिमा डाईची परमाणु संयंत्र में संकट पैदा हुआ.
23 अक्तूबर 2011 : पूर्वी तुर्की में 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप से तबाही. 600 से ज्यादा लोगों की मौत और कम से कम 4150 जख्मी.
12 जनवरी 2010 : हैती में 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप से ढाई लाख से तीन लाख के बीच लोगों की मौत.
14 अप्रैल 2010 : उत्तर पश्चिम चीन के क्विंघाई प्रांत के युशु काउंटी में 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप में तीन हजार लोगों की मौत और कई लापता.
12 मई 2008 : चीन के दक्षिण पश्चिम प्रांत सिचुआन में 8.0 की तीव्रता वाले भूकंप से 87 हजार से ज्यादा लोगों की मौत या लापता.
27 मई 2006 : इंडोनेशिया के योगयाकार्ता क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में 6000 लोगों की मौत और 15 लाख से ज्यादा लोग बेघर.
8 अक्तूबर 2005 : 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप से पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत. 35 लाख लोग विस्थापित.
28 मार्च 2005 : इंडोनेशिया के न्यास द्वीप पर भूकंप से 900 लोगों की मौत.
26 दिसम्बर 2004 : सुमात्रा तट के पास समुद्र के अंदर आए भीषण भूकंप से सुनामी आई जिसमें हिंद महासागर के आसपास के देशों में दो लाख 20 हजार लोगों की मौत. इसमें एक लाख 68 हजार लोग इंडोनेशिया में मारे गए.
26 दिसम्बर 2003 : ईरान के शहर बाम में 6.7 की तीव्रता के भूकंप में कम से कम 31 हजार 884 लोगों की मौत और 18 हजार जख्मी.
26 जनवरी 2001 : भारत के गुजरात में 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप में 25 हजार लोगों की मौत और एक लाख 66 हजार जख्मी.
30 सितम्बर 1993 : महाराष्ट्र में 6.3 की तीव्रता के भूकंप में 7601 की मौत.
20 अक्तूबर 1991 : भारत के उत्तरप्रदेश में 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप में 768 लोगों की मौत.
20 अगस्त 1988 : नेपाल में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप में 721 लोगों की नेपाल में और पडोसी भारतीय राज्य बिहार में 277 लोगों की मौत.
28 जुलाई 1976 : उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के तांगशान में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में दो लाख 42 हजार लोगों की मौत जबकि पश्चिम देशों के सूत्रों का कहना है कि यह संख्या ज्यादा थी.
15 जनवरी 1934 : नेपाल और बिहार में 8.1 की तीव्रता वाले भूकंप में 10 हजार 700 लोगों की मौत हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement