11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर लाइसेंस जारी किया जा रहा है : डीटीओ

राइट टू सर्विस एक्ट का हो रहा पालनहजारीबाग. जिला परिवहन प्रभारी डीटीओ अनंत कुमार ने कहा कि आवेदकों को समय पर ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा रहा है. गाडि़यों का ट्रांसफर,लाइसेंस का नवीनीकरण समेत डीटीओ के अन्य कार्य भी समय पर किये जा रहे हैं. राज्य में लागू राइट टू सर्विस एक्ट का कड़ाई से पालन […]

राइट टू सर्विस एक्ट का हो रहा पालनहजारीबाग. जिला परिवहन प्रभारी डीटीओ अनंत कुमार ने कहा कि आवेदकों को समय पर ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा रहा है. गाडि़यों का ट्रांसफर,लाइसेंस का नवीनीकरण समेत डीटीओ के अन्य कार्य भी समय पर किये जा रहे हैं. राज्य में लागू राइट टू सर्विस एक्ट का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. परिवाहन विभाग कार्यालय परिसर के ईद-गिर्द भीड़ लगी रहती थी. परिसर को खाली कराया गया है. आवेदकों से कहा गया है कि वे सीधे कार्यालय में आ कर काम कराएं.डिफॉल्टर वाहन मालिकों पर कार्रवाई होगी : व्यावसायिक वाहन जिनके पास टैक्स परमिट,बीमा व फिटनेस नहीं मिलेगा उस वाहन मालिक पर कार्रवाई होगी. इसके लिये शहर में समय-समय पर चेकिंग की जा रही है. निजी वाहनों के कागजात की जांच हो रही है. दो पहिया वाहनों के लिए भी सप्ताह में दो बार जांच की जा रही है. जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होगा उनसे अर्थदंड वसूला जायेगा. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सलाह दी जा रही है. स्कूली वाहनों को खिड़की व शीशे ठीक करने का निर्देश दिया है. कहा कि क्षमता के अनुसार बच्चों को ढोने का काम करें. सरकार के मापदंड के अनुसार गाड़ी चलायें. बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बसों को नियमानुसार चलायें. जिस रूट का परमिट है उसी मार्ग पर चलायें. क्षमता के अनुसार यात्री को बैठायें. जिन बसों का रूट कुजू बाजार होकर है,वह उधर से ही गुजरे. बाइपास से गुजरने पर वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें