23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक को 110 लड़ाकू विमान देगा चीन

जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान की होगी आपूर्तितीन वर्षों में 50 विमानों की पहली खेप उपलब्ध होगीइसलामाबाद. इस सप्ताह की शुरुआत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पाकिस्तान यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच करीबी आर्थिक एवं रक्षा सहयोग मजबूत होने के कारण पाकिस्तान को चीन से 110 आधुनिक जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान मिलेंगे. यह […]

जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान की होगी आपूर्तितीन वर्षों में 50 विमानों की पहली खेप उपलब्ध होगीइसलामाबाद. इस सप्ताह की शुरुआत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पाकिस्तान यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच करीबी आर्थिक एवं रक्षा सहयोग मजबूत होने के कारण पाकिस्तान को चीन से 110 आधुनिक जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान मिलेंगे. यह जानकारी मीडिया में आयी खबरों के माध्यम से मिली है. रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है कि चीन 50 जेट विमानों की पहली खेप तीन वर्षों में सौंपेगा. चाइनीज एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री के प्रमुख ने एक चीनी दैनिक को बताया कि दोनों देशों के बीच किये गये करार के तहत पाकिस्तान चीन से लड़ाकू विमान हासिल करेगा. यह स्पष्ट नहीं है कि शेष 60 विमानों की आपूर्ति कब की जायेगी. जेएफ-17 थंडर का निर्माण पाकिस्तान में भी होता है, क्योंकि चीन पहले ही इसकी तकनीक का हस्तांतरण कर चुका है. लेकिन, पाकिस्तान को तालिबानी आतंकियों के खिलाफ लड़ाई के लिए त्वरित गति से बड़ी संख्या में जेट विमान चाहिए. शी ने चीन के पश्चिमी क्षेत्र को अरब सागर में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ने के लिए 46 अरब डॉलर के एक आर्थिक गलियारे की भी शुरुआत की. शी की यात्रा के दौरान, जब चीनी राष्ट्रपति का विशेष विमान पाकिस्तान की वायुसीमा में प्रविष्ट हुआ तो आठ जेएफ-17 जेट विमानों के काफिले ने उनका मार्गरक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें