चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के बड़कोला गांव निवासी कन्हाई लाल महतो के पुत्र चैतन्य महतो, चुनाराम महतो, सनातन महतो, आकुल महतो ने निजी भूमि पर लगे 150 युक्लिपोटाश के पोड़ों को काट दिया है. इस संबंध में तरणी महतो ने सीओ को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि कन्हाई लाल महतो और उनका उक्त संपत्ति पर समान रूप से हक है. परंतु कान्हाई लाल के पुत्रों ने बिना अनापति प्रमाण पत्र लिये और उन्हें सूचना दिये बगैर ही पेड़ों को काट घर में रखे हुए है.