17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोविज्ञान सोशल इशू पेपर की परीक्षा स्थगित

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पार्ट थ्री की परीक्षा में शुक्रवार को भी छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. मनोविज्ञान के सोशल इशू पेपर के छात्र परीक्षा हॉल में पहुंच तो गये, लेकिन उन्हें प्रश्न पत्र ही नहीं मिल पाया. इस कारण भागलपुर विवि ने परीक्षा स्थगित कर दी और निर्णय लिया की […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पार्ट थ्री की परीक्षा में शुक्रवार को भी छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. मनोविज्ञान के सोशल इशू पेपर के छात्र परीक्षा हॉल में पहुंच तो गये, लेकिन उन्हें प्रश्न पत्र ही नहीं मिल पाया. इस कारण भागलपुर विवि ने परीक्षा स्थगित कर दी और निर्णय लिया की गणित की दोबारा होने वाली परीक्षा के साथ-साथ सोशल इशू की भी परीक्षा ली जायेगी.
परीक्षा नहीं होने के कारण कुछ केंद्रों पर छात्रों द्वारा आक्रोश व्यक्त करने की भी सूचना मिली है. आखिरकार छात्रों को बिना परीक्षा दिये ही घर लौट जाना पड़ा. विभिन्न केंद्रों पर आयोजित पार्ट थ्री सोशल इशू की परीक्षा में छात्र अपने-अपने सीट पर बैठ गये थे अचानक सूचना आयी की विश्वविद्यालय से प्रश्न पत्र नहीं आ पायेगा.
इसके बाद छात्र इस बात का विरोध दर्ज कराने लगे कि परीक्षा नहीं लेनी थी तो पूर्व में ही सूचना क्यों नहीं दी गयी. कम से कम कॉलेज को भी सूचना भेज दी जाती तो छात्रों तक जानकारी मिल जाती. उन्हें इस तरह परेशान नहीं होना पड़ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें