9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनिया देवी व मीना देवी को पीएम के साथ देखने बैठे थे लोग

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों ने देखा गिरिडीह : गिरिडीह जिला के लिए शुक्रवार का दिन गौरवशाली रहा. शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर स्थानीय लोगों ने जिप सदस्य मुनिया देवी व गांडेय प्रखंड अंतर्गत बरमसिया टू पंचायत की मुखिया मीना देवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित होते हुए […]

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों ने देखा
गिरिडीह : गिरिडीह जिला के लिए शुक्रवार का दिन गौरवशाली रहा. शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर स्थानीय लोगों ने जिप सदस्य मुनिया देवी व गांडेय प्रखंड अंतर्गत बरमसिया टू पंचायत की मुखिया मीना देवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित होते हुए देखा. इन्हें दिल्ली में आयोजित इस समारोह में क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया.
चार अन्य मुखिया भी थे शामिल : इसके अलावा उक्त समारोह में जमुआ प्रखंड अंतर्गत गोरो पंचायत के मुखिया सीताराम वर्मा, गावां प्रखंड अंतर्गत पसनौर पंचायत के मुखिया अजय कुमार, पटना पंचायत के मुखिया राजेंद्र चौधरी व तिसरी प्रखंड अंतर्गत बेलवाना के मुखिया नंदलाल हांसदा दिल्ली में आयोजित समारोह में भाग लेने गये थे.
मौके पर जिला में कई कार्यक्रम हुए. जिला परिषद स्थित इ-पंचायत भवन में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए टीवी की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर डीडीसी वीरेंद्र भूषण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो इश्तियाक अहमद, डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद समेत कई कार्यालय कर्मी मौजूद थे. मौके पर प्रधानमंत्री ने सभी अधिकारियों से गांव के स्कूल के बच्चों के साथ सप्ताह में कम से कम एक घंटे बिताने को कहा.
पंचायत दिवस आयोजित : जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर जिला परिषद को 30 लाख व पंचायत को 12 लाख की राशि मुहैया करायी गयी है. समारोह को देखने के लिए ही शुक्रवार को जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में पंचायत दिवस का आयोजन किया गया था. इधर, तिसरी प्रखंड मुख्यालय में भी शुक्रवार को पंचायत दिवस का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मो क्यूम अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के सहयोग से ही जिले का विकास संभव है.
बीडीओ ने कर्मचारियों से नि:स्वार्थ भाव से काम करने की अपील की. बीपीओ हीरो महतो ने पंचायत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की जानकारी लोगों को दी. मौके पर सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, जन सेवक आलोक कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें