9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमलुक, कांथी व एगरा नगरपालिका में भी चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम

हल्दिया : नगरपालिका चुनाव में सत्ताधारी पार्टी पर आतंक फैलाने का आरोप लग रहा है. विरोधियों का कहना है कि तृणमूल रिगिंग के जरिये बोर्ड हथियाना चाहती है. जिला प्रशासन की ओर से तमलुक, कांथी और एगरा नगरपालिका चुनाव में सुरक्षा मुहैया कराने का दावा किया जा रहा है. यहां कुल एक लाख 17 हजार […]

हल्दिया : नगरपालिका चुनाव में सत्ताधारी पार्टी पर आतंक फैलाने का आरोप लग रहा है. विरोधियों का कहना है कि तृणमूल रिगिंग के जरिये बोर्ड हथियाना चाहती है. जिला प्रशासन की ओर से तमलुक, कांथी और एगरा नगरपालिका चुनाव में सुरक्षा मुहैया कराने का दावा किया जा रहा है. यहां कुल एक लाख 17 हजार 633 वोटर हैं.
तमलुक के 20 वार्डो में 47 हजार 362 वोटर, कांथी के 21 वार्ड के लिए 47 हजार 579 वोटर व एगरा के 14 वार्ड के लिए 22 हजार 692 वोटर हैं. बूथों की संख्या 135 है.
किसी प्रकार की समस्या होने पर तमलुक के चुनाव पर्यवेक्षक को 8373063213, कांथी के पर्यवेक्षक को 8373063216 तथा एगरा के पर्यवेक्षक को 8373063215 नंबरों पर संपर्क करने के लिए आवेदन किया गया है. लाठीधारी पुलिस के अलावा सेक्टर पुलिस, आरटी मोबाइल फोर्स व हाई रेडियो फ्रिक्वेंसी स्क्वाड मुस्तैद है. आरोप है कि इलाके के बाहर से असामाजिक तत्व गड़बड़ी फैलाने के लिए आ गये हैं. पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के नियमानुसार सभी व्यवस्था की गयी है. पुलिस की निगरानी रहेगी.
हावड़ा के उलबेड़िया में भी पालिका चुनाव
हावड़ा जिले के उलबेड़िया नगर पालिका में भी शनिवार को चुनाव है. इस बाबत ग्रामीण पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें