Advertisement
पांच जिलों में 70 हजार मकान ध्वस्त, 71 हजार से अधिक लोग पीड़ित
पटना : सीमांचल और राज्य के उत्तरी-पूर्वी जिलों में तूफान और ओलावृष्टि के कारण पांच जिलों में लगभग 70 हजार मकान ध्वस्त हो गये. इन जिलों के 71 हजार से अधिक लोगों को तूफान के कहर का सामना करना पड़ा है. क्षति का यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है, क्योंकि प्रभावित नौ जिलों में से […]
पटना : सीमांचल और राज्य के उत्तरी-पूर्वी जिलों में तूफान और ओलावृष्टि के कारण पांच जिलों में लगभग 70 हजार मकान ध्वस्त हो गये. इन जिलों के 71 हजार से अधिक लोगों को तूफान के कहर का सामना करना पड़ा है. क्षति का यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है, क्योंकि प्रभावित नौ जिलों में से अभी तीन जिलों-मुंगेर, दरभंगा, कटिहार और सुपौल से क्षति का आंकड़ा नहीं मिला है.
राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने तूफान के कारण अब तक 56 लोगों की मौत और 442 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार नौ जिलों के 43 प्रखंडों के लोगों को तूफान की मार ङोलनी पड़ी है. आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी संदीप कुमार ने बताया कि अब तक 25231 कच्च और 5150 पक्का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गये हैं. 14525 कच्चे मकान और 8100 पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
सबसे अधिक गृह क्षति पूर्णिया में हुई है. यहां 41350 मकान ध्वस्त हो गये और 38 लोगों की मौत हुई. विभागीय अधिकारी कुमार ने बताया कि लोगों को मदद के लिए गुरुवार तक 49 लाख 21 हजार रुपये नकद वितरण किया गया है. वहीं पीड़ितों के बीच 13845.5 क्विंटल गेहूं और इतने ही चावल का वितरण किया गया है. दो हजार पोलिथिन का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि इस तूफान और ओला वृष्टि में 46 हजार 197.6 हेक्टेयर में लगी फसल बरबाद हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement