17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर थाना प्रभारी के निलंबन पर मिलीजुली प्रतिक्रिया

प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा नगर थाना प्रभारी के निलंबन के बाद शहर में उत्पन्न स्थिति पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. महासंघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि यह काफी दुखद है. दंडाधिकारी के अवहेलना से ही पुलिस व प्रशासन के बीच टकराहट की नौबत […]

प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा नगर थाना प्रभारी के निलंबन के बाद शहर में उत्पन्न स्थिति पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. महासंघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि यह काफी दुखद है. दंडाधिकारी के अवहेलना से ही पुलिस व प्रशासन के बीच टकराहट की नौबत आयी है.ऐसा होना दर्शाता है कि प्रशासनिक तालमेल नहीं है. वहीं श्री मिश्र ने कार्यपालक दंडाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू के साथ निलंबित थाना प्रभारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की भी निंदा की.श्री मिश्र ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ बुरा बरताव किया गया है. जिसका कर्मचारी संगठन निंदा करता है.

थानेदार के पक्ष में आये राजद नेता वहीं राजद नेता जाहिद इकबाल ने नगर थानेदार के पक्ष में आवाज बुलंद की है. सदर ब्लॉक जमीन के मामले के लिए सीधे तौर पर जिला प्रशासन को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है. बताया कि नगर थानेदार को बेवजह इस मामले में घसीटा गया है. बताया कि जब जमीन का मामला एसडीओ व सीओ से जुड़ा है तो किसी भी हाल में थाना प्रभारी को इस मामले में घसीटना नहीं चाहिए था. डीआइजी दुमका से निलंबन वापस करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें