संवाददाता, पटनाडीइओ ऑफिस में शुक्रवार को अजीबोगरीब स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गयी, जब बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताली शिक्षक जिला कार्यालय पहुंचे और तालाबंदी कर दिये. कार्यालय में उपस्थित डीपीओ स्थापना महेश कुमार सिंह को उनके चैंबर में ही बंद कर दिया गया. डीपीओ करीब आधा घंटा तक कमरे में बंदी बने रहे. शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन से घंटों कार्यालय का कार्य बाधित रहा.वार्ता की सहमति पर खुला तालाकई प्रयासों के बाद शिक्षक डीइओ द्वारा वार्ता करने की बात पर सहमत हुए और कार्यालय में ताला खोला. ताला खोलने के करीब आधा घंटा के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार पहुंचे और शिक्षकों की बातें सुनी. शिक्षकों ने अपनी समान कार्य के लिए समान वेतन, एक जिला से दूसरे जिला, एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड स्थानांतरण करने संबंधी जानकारी देते हुए मांग पत्र सौंपा.संगठन ने दी चेतावनीधरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि नौ अप्रैल से पूरे बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक हड़ताल पर है. बावजूद इसके सरकार चुनावी समीकरण में लीन है. जिला सचिव डॉ ब्रजभूषण ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के बाद भी यदि वेतनमान का भुगतान नहीं किया गया, तो शिक्षक आंदोलन को तेज करते हुए पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित करेंगे.
डीइओ ऑफिस में तालाबंदी, डीपीओ अंदर बंद
संवाददाता, पटनाडीइओ ऑफिस में शुक्रवार को अजीबोगरीब स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गयी, जब बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताली शिक्षक जिला कार्यालय पहुंचे और तालाबंदी कर दिये. कार्यालय में उपस्थित डीपीओ स्थापना महेश कुमार सिंह को उनके चैंबर में ही बंद कर दिया गया. डीपीओ करीब आधा घंटा तक कमरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement