14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई में तीन दिवसीय तबलीगी इजतेमा प्रारंभ

फोटो नं. 45 कैप्सन – इजतेमागाह में नमाज अदा करते अकीदतमंद. बारसोई. बारसोई में तीन दिवसीय तबलीगी इजतेमा शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. पहले दिन इजतेमागाह में लगभग 20 हजार अकीदतमंदों ने जुम्मे की नमाज अदा की. हजारों की भीड़-भाड़ के बावजूद शांतिपूर्ण माहौल में नमाज संपन्न हुई. प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने स्वयं सुरक्षा […]

फोटो नं. 45 कैप्सन – इजतेमागाह में नमाज अदा करते अकीदतमंद. बारसोई. बारसोई में तीन दिवसीय तबलीगी इजतेमा शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. पहले दिन इजतेमागाह में लगभग 20 हजार अकीदतमंदों ने जुम्मे की नमाज अदा की. हजारों की भीड़-भाड़ के बावजूद शांतिपूर्ण माहौल में नमाज संपन्न हुई. प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने स्वयं सुरक्षा की बागडोर संभाल रखी थी. एसडीओ डॉ महेंद्र पाल एवं डीएसपी चंद्रिका प्रसाद सुरक्षा व्यवस्था के प्रति चुस्त-दुरुस्त दिखे. पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी को निर्देश देते नजर आये. इजतेमागाह में कई हल्का के अकीदतमंद घर बना कर तीन दिन के लिए वहीं निवास कर रहे हैं, ताकि इजतेमा का पूर्ण लाभ उठा पाये. चक्रवाती तूफान के कारण अनुमान से काफी कम भीड़ जमा हुई. फिर भी अकीदतमंदों में इजतेमा को लेकर उत्साह देखा गया. संध्या बेला काफी संख्या में लोग जमा हुए तथा बयान का लाभ उठाया. इस अवसर पर मुदस्सीर नजर, मो शौकत हुसैन, फकरूद्दीन अली अहमद, मो जहरूल इसलाम, बीडीओ राजा राम पंडित, प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी, सीओ विजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी अभय कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें