10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीआइ का नेशनल सेमिनार दो को, भारत के मुख्य न्यायाधीश आयेंगे

वरीय संवाददाता, रांची.बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) की ओर से दो मई को नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार आर्यभट्ट सभागार में दिन के 10 बजे से आयोजित होगा. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन निलेश कुमार ने हाइकोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सेमिनार का उद्घाटन […]

वरीय संवाददाता, रांची.बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) की ओर से दो मई को नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार आर्यभट्ट सभागार में दिन के 10 बजे से आयोजित होगा. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन निलेश कुमार ने हाइकोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सेमिनार का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एमवाइ इकबाल, न्यायाधीश वी गोपाला गौड़ा, न्यायाधीश आर भानुमति, झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विरेंदर सिंह, बार काउंसिल के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा हिस्सा लेंगे. सेमिनार में वकालत के व्यवहारिक पहलुओं पर यंग लायर्स को जानकारी दी जायेगी. इनके लिए अलग से तकनीकी सत्र रखा गया है. राज्य के विभिन्न बार एसोसिएशन के लगभग 750 यंग लायर्स ने सेमिनार में हिस्सा लेने को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया है. सेमिनार में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के न्यूज लेटर का विमोचन किया जायेगा. इस अवसर पर वकीलों के बीच कानून की पुस्तकें भी बांटी जायेगी. इस अवसर पर नेशनल सेमिनार के सह संयोजक दीपक कुमार, अनिल कुमार, हेमंत सिकरवार समेत कई वकील उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें