20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान से पीडि़त लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग

मधेपुरा. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने शुक्रवार को कहा कि विगत दिनों हुए चक्रवात तूफान को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाय. उन्होंने कहा कि कोसी प्रमंडल व पूर्णिया प्रमंडल में चक्रवात तूफान का भारी कहर है. जिले के कई प्रखंड में लोगों का घर टूट गया है, लोग बेघर हो गये हैं. किसान […]

मधेपुरा. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने शुक्रवार को कहा कि विगत दिनों हुए चक्रवात तूफान को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाय. उन्होंने कहा कि कोसी प्रमंडल व पूर्णिया प्रमंडल में चक्रवात तूफान का भारी कहर है. जिले के कई प्रखंड में लोगों का घर टूट गया है, लोग बेघर हो गये हैं.

किसान के बीच अभी तक मुआवजा की राशि नहीं दिये जाने से किसान व ग्रामीण हताश और निराश हैं. मुरलीगंज प्रखंड के नाढ़ी पंचायत के कई टोला, खाड़ी, दक्षिण टोला, यादव नगर, बेलो, बेलोडीह, राम सिंह टोला, चामगढ़, परसा, नवटोल, परमानंदपुर, नवटोलिया, रजनी, भेलाही, रघुनाथपुर, मुरलीगंज सहित आदि गांव का भ्रमण किया गया. रालोसपा कार्यकर्ताओं ने तूफान प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा मधेपुरा. मंगलवार की रात आयी भीषण तूफान में सात की मौत, घायल एवं हजारों एकड़ की फसल बरबाद होने, अरबों की क्षति हो जाने पर रालोसपा अध्यक्ष राजीव जोशी ने सीएम से मदद कार्य में तेजी लाने की मांग की है. उन्होंने उनसे मधेपुरा को आपदा प्रभावित घोषित करने की मांग की. वहीं रालोसपा कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले का भ्रमण किया. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से मांग किया है कि अविलंब आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें