10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से पांच महादलित परिवार का घर राख

तस्वीर-15-अग्निकांड का नजारातस्वीर-16-राहत वितरण करते सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य 10 बकरियों की मौतबलिया. प्रखंड के गोखलेनगर विष्णुपुर दियारे में गुरुवार की रात्रि अचानक आग लग गयी. अग्निकांड में महादलित परिवार विनेश्वर मोची, जितेंद्र मोची, सुधांशु मोची, सिकंदर मोची, खुशबू देवी का घर जल कर राख हो गया. इस घटना में 10 बकरियां भी झुलस कर […]

तस्वीर-15-अग्निकांड का नजारातस्वीर-16-राहत वितरण करते सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य 10 बकरियों की मौतबलिया. प्रखंड के गोखलेनगर विष्णुपुर दियारे में गुरुवार की रात्रि अचानक आग लग गयी. अग्निकांड में महादलित परिवार विनेश्वर मोची, जितेंद्र मोची, सुधांशु मोची, सिकंदर मोची, खुशबू देवी का घर जल कर राख हो गया. इस घटना में 10 बकरियां भी झुलस कर मर गयीं. सूचना मिलते ही अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचा. वहीं अग्निशामक वाहन व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड को लेकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अचानक रात्रि में अग्निकांड की घटना घटी व क्षण भर में पांच घर जल कर राख हो गया. वहीं इस घटना को लेकर पीडि़त परिवार को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर आग कैसे लग गयी. वहीं आग लगने की खबर सुनते ही गांव के लोग दौड़ पड़े और अपनी चतुराई से एक बड़ी घटना होने से बचा लिया. पीडि़त परिवार ने इसकी सूचना बलिया अंचलाधिकारी को दी है और सरकारी सहायता की मांग की गयी. इस घटना में अग्नि पीडि़त परिवारों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा के प्रदेश नेता सुरेंद्र विवेक ने प्लास्टिक, तिरपाल, थाली, लोटा, ग्लास, कटोरी,चूड़ा, साड़ी, सत्तु, चीनी, नमक, मोमबत्ती व दियासलाई का वितरण किया. इधर भाकपा के अंचल सचिव सनोज सरोज, विजय कुमार सिंह ने भी पीडि़त परिवारों के बीच थाली, लोटा, ग्लास, कटोरा, साड़ी सहित खाद्य सामग्री का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें