24 मनिका 1 – पंचायत दिवस के अवसर पर उपस्थित लोग मनिका. पंचायत दिवस का महत्व समझने कि जरूरत सभी को है, क्योंकि पंचायती राज व्यवस्था में सरकार कि कई योजनाओं को पंचायत के द्वारा ही क्रियान्वित कराया जाता है़ उक्त बातें सीओ कमल किशोर सिंह ने कही. वह प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में पंचायत दिवस के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने पंचायत दिवस मनाने के औचित्य पर प्रकाश डाला. मौके पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार यादव ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांव के विकास में पंचायत कि भूमिका सर्वोपरि होती है. पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायतों को पूर्ण अधिकार नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पांच वर्ष तक पंचायत प्रतिनिधियों के साथ छल किया गया़ प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृति रानी खलखो ने कहा कि सरकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में पंचायत की भूमिका अहम होती है. प्रखंड स्तर पर मनाये जानेवाले पंचायत दिवस में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका नगण्य रही. कार्यक्रम का संचालन जेएसएस विद्यासागर यादव ने किया़ मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गनौरी प्रसाद, अश्विनी कुमार, जेइ अजय उरांव, शत्रुधन महतो, मुक्तेश्वर मेहता समेत कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पंचायत दिवस का महत्व समझें : सीओ
24 मनिका 1 – पंचायत दिवस के अवसर पर उपस्थित लोग मनिका. पंचायत दिवस का महत्व समझने कि जरूरत सभी को है, क्योंकि पंचायती राज व्यवस्था में सरकार कि कई योजनाओं को पंचायत के द्वारा ही क्रियान्वित कराया जाता है़ उक्त बातें सीओ कमल किशोर सिंह ने कही. वह प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement