मुंबई : फंड कंपनी रिलायंस कैपिटल एस्सेट मैनेजमेंट कंपनी ने आज कोरियाई आस्ति प्रबंधन कंपनी सैमसंग एएमसी से रणनीतिक गठजोड के लिए हाथ मिलाया. इस गठजोड के तहत दोनों कंपनियां भारत व दक्षिण कोरिया में एक दूसरे के निवेश उत्पादों का प्रबंधन, विपणन व वितरण कर सकेंगी. सैमसंग ग्रुप की कंपनी सैमसंग एएमसी 165.8 अरब डालर मूल्य की आस्तियों का प्रबंधन करती है और वह इस गठजोड के तहत भारत में इटीएफ बाजार के अवसर भी टटोल रही है.
इस नये सहमति पत्र पर आज सोल में रिलायंस कैपिटल एस्सेट मैनेजमेंट के सीइओ संदीप सिक्का व सैमसंग एएमसी के प्रमुख सूंग हून कू ने हस्ताक्षर किये. संयुक्त बयान के अनुसार इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां भारत व कोरिया में एक दूसरे के निवेश उत्पादों के विकास, प्रबंधन, विपणन व वितरण में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेंगी.
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप की वित्तीय सेवा इकाई रिलायंस कैपिटल की इकाई रिलायंस कैपिटल एस्सेट मैनेजमेंट रिलायंस म्युच्युअल फंड का परिचालन करती है. कंपनी अपने बीमा व एमएफ कारोबार के लिए निप्पोन लाईफ सहित कई वित्तीय सेवा कंपनियों से रणनीतिक गठजोड कर चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.