23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल चेन्नई सुपर किंग्स को उसकी मांद में चुनौती देगा किंग्स इलेवन पंजाब

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कल अपने होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से भिड़ेगी. एक ओर जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने विजय के सिलसिले की जारी रखना चाहेगी, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के सामने सीएसके को पटखनी देने की […]

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कल अपने होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से भिड़ेगी. एक ओर जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने विजय के सिलसिले की जारी रखना चाहेगी, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के सामने सीएसके को पटखनी देने की कड़ी चुनौती होगी.

चेन्नई ने अभी तक पांच में से सिर्फ एक मैच गंवाया है और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर पंजाब ने पांच में से तीन मैच गंवा दिये हैं और नीचे से तीसरे स्थान पर है.दो बार की चैम्पियन चेन्नई का अब तक का सफर अच्छा रहा है. उसके शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया है. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम पिछले दो मैचों में नहीं चल सके लेकिन उन्होंने पहले मैच में सनराजईस हैदराबाद के खिलाफ आक्रामक सैकडा जडा था जो अब तक टूर्नामेंट के आठवें सत्र का एकमात्र शतक है. सुरेश रैना ने भी खराब शुरुआत के बाद लय हासिल कर ली है और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जरुरत के समय हमेशा रन बनाये हैं.
गेंदबाजों ने भी अपनी ओर से पूरा योगदान दिया है. अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट लिये. दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब लय हासिल करने के लिए जूझ रही है. पिछले मैच में हालांकि शीर्ष पर काबिज राजस्थान रायल्स को हराकर उसके हौसले बढे होंगे. पंजाब के लिये चिंता का सबब ऑस्ट्रेलियाई आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का खराब फार्म है. विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल आईपीएल में नाकाम रहे. उनके अलावा कप्तान वीरेंद्र सहवाग को भी बडी पारी खेलनी होगी.गेंदबाजी में मिशेल जानसन वह जादू नहीं चला सके हैं जिसके लिये वह जाने जाते हैं.

टीमें :किंग्स इलेवन पंजाब : अक्षर पटेल , अनुरीत सिंह, बूरान हेंडरिक्स, डेविड मिलर, जार्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जानसन, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिधिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर.

चेन्नई सुपर किंग्स : एम एस धौनी ( कप्तान ), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाये और एकलव्य द्विवेदी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें