क्रिकेट की दुनिया में एक दौर ऐसा भी था जब पाकिस्तान क्रिकेट की तूती बोलती थी, लेकिन आज पाकिस्तान का क्रिकेट जमींदोज हो चुका है. स्थिति इतनी बुरी है कि बांग्लादेश जैसा देश भी उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 3-0 से शिकस्त देता है. पाकिस्तान क्रिकेट की इस दुर्गति के बाद आईसीसी रैंकिंग में भी उनकी स्थिति खराब हो गयी है और पाकिस्तान की टीम एक पायदान नीचे आयी है.
अब पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गयी है. पाकिस्तान क्रिकेट की इस स्थिति से पूर्व पाकिस्तानी टीम के कप्तान इमरान खान काफी आहत हैं. इमरान खान वही कप्तान हैं, जिन्होंने टीम को विश्वकप दिलाया था. एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट की यह हालत खराब प्रबंधन के कारण हुई है. आज पाकिस्तानी क्रिकेट पर भाई-भतीजावाद हावी है, योग्यता की अनदेखी हो रही है, जिसके कारण क्रिकेट बदहाल हो गया है.
इमरान खान ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आज पाकिस्तान में प्रतिभा की कमी है, लेकिन वे प्रबंधन में व्याप्त कुव्यवस्था के कारण सामने नहीं आ पा रहे हैं. गौरतलब है कि बांग्लादेश से एकदिवसीय श्रृंखला में मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भी प्रतिक्रिया दी थी कि यह हार निराशाजनक है.