21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गला रेत कर हत्या

नरकटियागंज : शहर के शिवगंज मोहल्ला निवासी युवक शमीम की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. उसका शव गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक के पास गड्ढे से बरामद किया गया. शमीम का पेट चाकू से बेरहमी से फाड़ दिया गया था. कान के पास भी गहरे जख्म के निशान मिले हैं. सूचना मिलने पर […]

नरकटियागंज : शहर के शिवगंज मोहल्ला निवासी युवक शमीम की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. उसका शव गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक के पास गड्ढे से बरामद किया गया. शमीम का पेट चाकू से बेरहमी से फाड़ दिया गया था. कान के पास भी गहरे जख्म के निशान मिले हैं.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मृतक के पिता के बयान पर आठ लोगों को नामजद किया गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह शिवगंज मोहल्ले के कुछ लोग भिखना ठोरी रेलवे ट्रैक के पास स्थित गड्ढे की ओर गये थे.
वहां पानी के बाहर एक व्यक्ति का पैर देख लोग सन्न रह गये. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही शिकारपुर व रेल पुलिस मौके पर पहुंची व शव को गड्ढे से बाहर निकाला़ शव की पहचान शमीम के रूप में हुई. एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि शमीम आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था़ उसकी हत्या के पीछेकिन लोगों का हाथ है, इस संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है़ पुलिस ने शमीम की मां का बयानभी दर्ज किया है.
आठ पर प्राथमिकी
मामले में आठ लोगों के खिलाफ शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतकके पिता मुस्तफा के बयान पर आस मोहम्मद, पेंटर मियां, गुड्डू मियां, शहजाद मियां, मुन्ना मियां, असलम देवान, रोहित पासवान, पथ्थल देवान समेत को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें