बिहारशरीफ : नगर निगम शहर की संकीर्ण एवं पतली गलियों के नालियों में पनप रहे मच्छरों के लार्वा को समूल नष्ट करने के लिए शुक्रवार से चार दिनी एक विशेष अभियान शुरू कर रहा है.
इस अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए 12 स्प्रे मशीन ऑपरेटरों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि यह अभियान सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि स्प्रे मशीनों से दवा छिड़काव के लिए एक अलग से रोस्टर बनाया गया है. इस रोस्टर के अनुसार 24 अप्रैल को शहर के वार्ड संख्या 01 से 12 तक, 25 अप्रैल को वार्ड संख्या 13 से 24 तक, 28 अप्रैल को वार्ड संख्या 25 से 36 तक एवं 29 अप्रैल को वार्ड संख्या 37 से 46 तक विशेष एवं सघन तौर पर मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव कराया जायेगा.