महिनाथपुर पंचायत के मुखिया जगत नारायण सिंह कहते हैं कि बड़ी मात्र में किसानों की मकई, गेहूं, सब्जी, आम, मखाना की फसल को क्षति पहुंची है तथा सैकड़ों परिवारों के घर उजड़ गये हैं. सरकारी सहायता मिलने से राहत मिलेगी तथा कृषि ऋण को भी माफ किया जाये. किसान सत्येंद्र प्रसाद सिंह कहते हैं बड़ी मुसीबत से ऋण लेकर मक्का की खेती की थी. लेकिन तूफान ने सब कुछ बरबाद कर दिया.
Advertisement
आकलन में जुटा प्रशासन
कोढ़ा: चक्रवाती तूफान से क्षेत्र में हजारों एकड़ में लगी मकई, केला, मखाना, आम, लीची एवं सब्जी की फसल क्षति होने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मालूम हो कि मंगलवार की रात क्षेत्र में विनाशकारी चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाते हुए आम लोगों के सामने मुसीबत खड़ा कर दिया है. किसानों के ऊपर […]
कोढ़ा: चक्रवाती तूफान से क्षेत्र में हजारों एकड़ में लगी मकई, केला, मखाना, आम, लीची एवं सब्जी की फसल क्षति होने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मालूम हो कि मंगलवार की रात क्षेत्र में विनाशकारी चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाते हुए आम लोगों के सामने मुसीबत खड़ा कर दिया है. किसानों के ऊपर बड़ी विपदा खड़ी हो गयी है.
प्रदीप सिंह कहते हैं मकई के साथ मखाना की खेती चौपट हो गयी. केसीसी ऋण लेकर खेती की थी, कैसे चुकता होगा ऋण. वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा घर के साथ फसल की भी क्षति हो गयी है. कैसे चलेगा घर परिवार. गौतम यादव कहते हैं ऐसी विपदा में सहायता मिलने से थोड़ी राहत मिलेगी. देवेंद्र सिंह कहते हैं मक्का एवं आम की फसल को बड़ी क्षति पहुंची है. प्रखंड के अधिकारियों को सूचना उपलब्ध करायी गयी है. लेकिन 48 घंटे बाद भी सर्वे का कार्य आरंभ नहीं हुआ. अमित कुमार कहते हैं साहूकार से ब्याज पर रुपये लेकर खेती की थी. सारी फसल बरबाद हो गयी. कैसे ऋण चुकता करेंगे. संजीव सिंह कहते हैं प्रखंड के सभी पंचायतों में तूफान से क्षति हुई है. सरकारी मुआवजा मिलना चाहिए.
उत्तर सिमरिया पंचायत से केला कृषक पंकज कुमार भगत, सुशील भगत, विजय मिश्र की खेतों में लगे केला की फसल को काफी नुकसान हुआ है. उनके द्वारा ऋण लेकर खेती की गयी थी. उन्होंने मुआवजे को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को सूचना उपलब्ध करायी है. चक्रवाती तूफान को देखते हुए बिहार सरकार के आपदा विभाग प्रधान सचिव के पत्रंक संख्या 1461 के माध्यम से सूचना उपलब्धकराते हुए यह कहा गया है कि मानव क्षति, गृह क्षति, पशु क्षति एवं फसल क्षति के सर्वे की रिपोर्ट भेजने का निर्देश मिला है.
इस बात को लेकर जिला आपदा प्रशाखा के ज्ञापांक 245 के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी कटिहार, अंचल पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी को सूचना उपलब्ध करा कर क्षेत्र में चक्रवाती तूफान से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही गयी है. मामले को लेकर बीडीओ कोढ़ा अनित कुमार ने सभी किसान सलाहकार, कृषि पदाधिकारी एवं पशुपालन पदाधिकारी को सूचना उपलब्ध करा कर प्रखंड के सभी पंचायतों में सर्वे कर सूचना उपलब्ध कराने की बात कही है. इस आपदा में किसान द्वारा बताया गया कि अगर सही सरकारी सर्वे एवं उच्च मुआवजा नहीं मिला तो आक्रोशित किसान उग्र होकर प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे.
बीडीओ ने किया क्षेत्र भ्रमण
चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के मद्देनजर जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार के निर्देश पर बीडीओ कुमार सौरभ ने प्रखंड के कुल 16 किसान सलाहकारों एवं आधा दर्जन को-ऑर्डिनेटरों को किसानों के फसल नुकसान का डाटा 48 घंटे के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बीडीओ श्री सौरभ ने चक्रवाती तूफान से हुई भारी तबाही को स्वीकारते हुए कहा कि पीड़ित लोगों को राहत दिलाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई की जा रही है तथा मैं स्वयं क्षेत्र का भ्रमण भी कर रहा हूं. पीड़ित किसान, मजदूर एवं विस्थापित परिवारों के हित में जो भी सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी, उस दिशा में मेरे माध्यम से त्वरित निष्पादन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement