19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बसों में लगे सीसीटीवी कैमरा

आरटीइ के अनुपालन पर दिया जोर जामताड़ा : उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य व प्रबंधन के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का अनुपालन करें. समाचार पत्रों व अन्य माध्यम से लगातार निजी विद्यालयों के खिलाफ शिकायत मिल रही है. इस पर विद्यालय […]

आरटीइ के अनुपालन पर दिया जोर
जामताड़ा : उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य व प्रबंधन के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का अनुपालन करें. समाचार पत्रों व अन्य माध्यम से लगातार निजी विद्यालयों के खिलाफ शिकायत मिल रही है.
इस पर विद्यालय प्रबंधन रोक लगायें.उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त व गैर सरकारी विद्यालय में नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार के तहत कुल निर्धारित सीटों का 25 प्रतिशत सीट पर आसपास के कमजोर व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन करना सुनिश्चित करें. सभी विद्यालय के प्रारंभिक कक्षाओं में नामांकन प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए. नामांकन के पूर्व छात्र-अभिभावक का किसी भी प्रकार की जांच परीक्षा नहीं ले.
नियम के विरुद्ध शुल्क वसूलने पर कार्रवाई
उपायुक्त श्री कुमार ने निजी विद्यालयों के प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि वार्षिक शुल्क, री-एडमिशन फी व विकास शुल्क के नाम पर अभिभावकों से किसी प्रकार की राशि संग्रहित नहीं करेंगे.
अगर कोई विद्यालय नियम के विरुद्ध शुल्क वसूलता है तो उस विद्यालय पर आर्थिक दंड लगाया जायेगा. सभी विद्यालय को जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्येक वित्तीय वर्ष का अंकेक्षण प्रतिवेदन जमा करना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें