20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना

बारिश से लोगों को गरमी से मिली राहत, सड़कों पर बहा नाली का पानी तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट रांची : रांची और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को दोपहर बाद तेज हवा चली और बारिश हुई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन दिनों तक दोपहर बाद तेज हवा […]

बारिश से लोगों को गरमी से मिली राहत, सड़कों पर बहा नाली का पानी
तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट
रांची : रांची और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को दोपहर बाद तेज हवा चली और बारिश हुई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन दिनों तक दोपहर बाद तेज हवा चलने और बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बादल गरजेंगे और वज्रपात का भी खतरा रहेगा.
इधर लगातार दो दिन बारिश होने से शहर के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी हुई है. इससे लोगों को गरमी से राहत मिली है. 24 अप्रैल को अधिकतम तापमान में कम से कम दो डिग्री की कमी होने की उम्मीद है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
इधर गुरुवार को तेज हवा चलने से रिम्स परिसर में पेड़ गिर गया. इटकी रोड में भी पेड़ गिर जाने से बिजली व्यवस्था प्रभावित होने की सूचना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दिन में गरमी की वजह से झारखंड में दोपहर बाद स्थानीय स्तर पर बादल बन रहे हैं. इसी से बारिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें