पूछताछ के बाद पिस्टल बरामदगी के लिए देर रात छापेमारी भी की गयी. लेकिन पुलिस पिस्टल को बरामद नहीं कर सकी है. उसकी निशानदेही पर झपहां से सुनील को भी पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. यहां बता दें कि मंगलवार की दोपहर 12.35 बजे पिस्टल के बल पर तीन अपराध कर्मियों ने रुपये लूट लिया था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी सीतामढ़ी की ओर फरार हो गये थे. सूचना मिलने पर अहियापुर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की थी.
Advertisement
92 हजार लूट में महिला लाइनर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर बीनूनगर मोहल्ले में माइक्रो फाइनेंस की कंपनी सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के कर्मचारी रविंद्र कुमार से 92 हजार रुपये लूट में शामिल महिला लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी गुड्डी देवी बीनू नगर मोहल्ले की रहने वाली है. बताया जाता है कि वह फाइनेंस कंपनी […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर बीनूनगर मोहल्ले में माइक्रो फाइनेंस की कंपनी सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के कर्मचारी रविंद्र कुमार से 92 हजार रुपये लूट में शामिल महिला लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी गुड्डी देवी बीनू नगर मोहल्ले की रहने वाली है.
बताया जाता है कि वह फाइनेंस कंपनी के महिला समूह से जुड़ी है. उसे पता था कि रविंद्र कलेक्शन का पैसा लेने आता है. मंगलवार को जैसे वह पैसा लेकर चला था, उसने फोन कर मदन को जानकारी दे दी थी. जानकारी मिलने के बाद मदन गिरोह के सदस्य पूर्व से ही एनएच पर उसका इंतजार कर रहे थे. घटना को अंजाम देकर तीनों अपराधी फरार हो गये थे. हालांकि उसी दिन देर शाम मदन को मीनापुर से गिरफ्तार कर लिया गया था. उसने पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी दी है. उसने बताया कि जेल से छूटने के बाद अब तक उसने एक दर्जन से अधिक लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि जुलाई माह में अहियापुर थाने में तैनात दारोगा शशिरंजन प्रसाद की सरकारी पिस्टल उनके कमरे से चोरी हो गयी थी. इस घटना में भी वह संलिप्त रहा है. पिस्टल के बारे में उससे पूछताछ की गयी है.
मोबाइल से खुला राज
मदन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला था. उसके मोबाइल से गिरोह का खुलासा हुआ है. घटना के समय गुड्डी से बातचीत के लगातार सबूत हाथ लगे है. उसने गुड्ढी को लूट की रकम में से साढ़े तेरह हजार रुपये देने की बात स्वीकार की थी. उसने बताया कि अपाचे बाइक पर मीनापुर, तुर्की व झपहां का एक अपराधी शामिल था. पुलिस उसके गिरोह के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मदन ने अहियापुर में बैंक ऑफ बड़ौदा को लूटने की भी योजना बनायी थी.
बहन के घर रखा लूट का पैसा
फाइनेंस कर्मी से लूटे गये रकम को मदन ने अपनी बहन के घर राजेपुर में छिपा कर रखा था. उसने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी को जेल से छूटने के बाद उसने अहियापुर के रसूलपुर में किराये का कमरा लिया था. वही पर गुड्डी से परिचय हुआ था. घटना के दिन उसने फोन पर सूचना दी थी. उसके गिरोह के तीन सदस्य अपाचे बाइक से थे. वह खुद टीवीएस बाइक से पूरे घटना में नजर रखने के लिए साथ-साथ चल रहा था.
85 हजार में खरीदी थी पिस्टल
पुलिस के हत्थे चढ़े मदन ने खुलासा किया है कि दारोगा का पिस्टल उसने 85 हजार रुपये में खरीदा था. उसी पिस्टल से कई वारदात को अंजाम दिया है. पूछताछ के बाद उसके घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन पिस्टल नहीं मिला. उसने बताया था कि मधुमक्खी के बक्सा में उसने पिस्टल छिपा कर रखा था.
तुर्की डकैती कांड में शामिल
मीनापुर थाने से वह एक साल पूर्व उमेश हत्याकांड में जेल गया था. उस पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है. हाल में उसने तुर्की डकैती कांड को अंजाम दिया है. गायघाट में भी उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि जेल से छूटने के बाद दो माह में उसने बड़ा गिरोह तैयार कर लिया है. अलग-अलग गिरोह के साथ मिल कर वह घटना को अंजाम देता है.
मेडिकल में भरती प्रवीण व राजा गये जेल
अहियापुर पुलिस ने पशु चिकित्सक से लूट में एसकेएमसीएच में भरती प्रवीण व राजा ठाकुर को गुरुवार की सुबह जेल भेज दिया. दोनों सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये थे. उनके गिरोह के मुरारी व राजा को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसी गिरोह ने पशु चिकित्सक अजीत से पिस्टल के बल पर 85 सौ रुपये लूट लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement