– बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सरकार को दी सूचनासंवाददाता, पटनामैट्रिक का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ नहीं और अधर में लटक गया. 15 से 23 अप्रैल हो गया, लेकिन मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका. हार कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसकी सूचना बिहार सरकार को दी है. 14 लाख 26 हजार 904 परीक्षार्थी का भविष्य दावं पर लगना शुरू हो गया है. समिति की मानें तो अगर जल्द मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हुआ, तो रिजल्ट समय पर देना कठिन हो जायेगा. समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने बताया कि 30 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य समाप्त करना था. अभी तक हम लोग शिक्षकों से अपील कर रहे थे कि छात्र हित में मूल्यांकन कार्य में शामिल हो, लेकिन शिक्षकों के लगातार मूल्यांकन कार्य को बहिष्कार किये जाने के बाद अब इसकी सूचना बिहार सरकार को दी गयी है. समिति के द्वारा प्रदेश भर के सेवानिवृत्त शिक्षकों से अनुरोध किया गया था कि वे मैट्रिक मूल्यांकन कार्य में शामिल हो. इसके लिए समिति की ओर से एक विज्ञप्ति भी निकाली गयी थी. विज्ञप्ति को देख कर और समिति की जरूरत को देखते हुए प्रदेश से लगभग चार हजार सेवानिवृत्त शिक्षकों ने मैट्रिक मूल्यांकन कार्य करने की सहमति दी है. हर जिलों से लगभग 100 से 150 शिक्षकों ने अपना योगदान देने की सहमति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी है, लेकिन इन शिक्षकों के मूल्यांकन केंद्र पर जाने के बाद इन्हें भी हड़ताल पर बैठे नियोजित और माध्यमिक शिक्षक मूल्यांकन कार्य नहीं करने दे रहे हैं. इस संबंध में सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने बताया कि प्रदेश से लगभग चार हजार सेवानिवृत्त शिक्षक मूल्यांकन कार्य करने को हमारे संपर्क में आये, लेकिन हड़ताल वाले शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के कारण मूल्यांकन कार्य नहीं हो पा रहा है.
मैट्रिक मूल्यांकन का कार्य अधर में, चार हजार सेवानिवृत्त शिक्षक आये सामने
– बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सरकार को दी सूचनासंवाददाता, पटनामैट्रिक का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ नहीं और अधर में लटक गया. 15 से 23 अप्रैल हो गया, लेकिन मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका. हार कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसकी सूचना बिहार सरकार को दी है. 14 लाख 26 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement