फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : नहर की सफाई करते मजदूर प्रतिनिधि , जमालपुरकाली पहाड़ी की तराई में बसे प्राकृतिक नहर की सफाई का कार्य लगातार जारी है. वाटर फिल्टर वर्क्स से सटे नहर में छाई गंदगी की साफ-सफाई का कार्य मुख्य कारखाना प्रबंधक के निर्देश पर किया जा रहा है. बताया जाता है कि नहर में काफी मात्रा में कमलगट्टा तथा जलकुंभी जमा हो गये थे. जिससे वहां गंदगी बन गई थी. इसके साथ ही जलकुंभी के पौधों के कारण नहर के जल में प्रदूषण का भी खतरा बन गया था. इसको लेकर यहां साफ सफाई का निर्णय लिया गया. सफाई कर रह मजदूरों ने बताया कि नहर की गहराई लगभग 30-35 फिट तक है. वहीं सफाई के दौरान एक अजगर भी निकला था. परंतु मजदूरों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई के पूर्व ही वह पास की झाडि़यों में जाकर गुम हो गया. वैसे नहर की सफाई होने से काली पहाड़ी की प्राकृतिक छंटाओं में और भी वृद्धि हो गयी है. उल्लेखनीय है कि काली पहाड़ी की तराई में दो नहरें हैं, जहां वर्ष भर पानी जमा रहता है. इस संबंध में मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने बताया कि रेलवे क्षेत्र में साफ सफाई तथा हरियाली को बरकरार रखने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
जारी है काली पहाड़ी स्थित नहर की सफाई का कार्य
फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : नहर की सफाई करते मजदूर प्रतिनिधि , जमालपुरकाली पहाड़ी की तराई में बसे प्राकृतिक नहर की सफाई का कार्य लगातार जारी है. वाटर फिल्टर वर्क्स से सटे नहर में छाई गंदगी की साफ-सफाई का कार्य मुख्य कारखाना प्रबंधक के निर्देश पर किया जा रहा है. बताया जाता है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement