—————————–नामांकन को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान संग्रामपुर : प्रखंड में 8 वीं पास कर 9 वीं कक्षा में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान हैं. हर विद्यालय अपनी-अपनी नीति तय कर छात्रों को रोज-रोज का चक्कर लगवा रहे हैं. 3 वर्षों से उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा प्राप्त कर चुके विद्यालयों में बच्चे नामांकन कराना नहीं चाहते. उन बच्चों का कहना है कि जहां शिक्षा और शिक्षक की व्यवस्था ही नहीं है वैसे उच्च विद्यालय में नामांकन का क्या लाभ. पूर्व के उच्च विद्यालयों में ही बच्चे नामांकन कराना चाहते हैं. ऐसे उच्च विद्यालयों में नामांकन को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है. आदर्श उच्च विद्यालय कुआगढ़ी, रानी प्रभावती उच्च विद्यालय संग्रामपुर एवं मंझगांय में छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ नामांकन को लेकर पहुंच रही है. परंतु प्रधानाचार्य कोई न कोई बहाना बना कर छात्रों को लौटा रहे हैं. जिससे छात्र अंदर ही अंदर आक्रोशित हो रहे हैं. ————————————————————लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि हवेली खड़गपुर : खड़गपुर विकास मंच की ओर से मंगलवार की देर रात कोसी एवं मिथिलांचल में आयी भीषण आंधी-तूफान में कई लोगों के घर उजड़ गये तो दर्जनों लोगों की जानें चली गयी. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में मंच के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य प्रो. उमेश कुंवर उग्र की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में बेघर हुए सैकड़ों परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से मुआवजा देने की मांग की. मौके पर सचिव शशि सौरभ, बजरंग लाल साह, जिला जदयू महासचिव रेखा सिंह चौहान, नगर जदयू अध्यक्ष सुजीत कुमार मुन्ना, प्रखंड जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलराम ठाकुर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
10.प्रखंड की खबरें :-
—————————–नामांकन को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान संग्रामपुर : प्रखंड में 8 वीं पास कर 9 वीं कक्षा में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान हैं. हर विद्यालय अपनी-अपनी नीति तय कर छात्रों को रोज-रोज का चक्कर लगवा रहे हैं. 3 वर्षों से उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा प्राप्त कर चुके विद्यालयों में बच्चे नामांकन कराना नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement