नियुक्ति के लिए खतियान को बनाया जाये आधारवरीय संवाददाता, रांची.स्थानीय नीति को लेकर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ मुलाकात की. उन्होंने स्थानीय नीति बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की. साथ ही कहा कि सरकार को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि वह क्या अलग-अलग स्थानीय नीति और नियोजन नीति बनायेगी या फिर स्थानीय नीति को अंतिम रूप देकर उसी के आधार पर नियुक्तियां की जायेगी? राज्य गठन के बाद से आज तक झारखंड स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र निर्गत करने के क्या-क्या प्रशासनिक दिशा निर्देश दिये गये हैं? ये निर्देश कब तक जारी किये जायेंगे? श्री सोरेन ने कहा जब आज की तारीख में स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के लिए खतियान का प्रावधान है, तो फिर नियुक्तियों के लिए इसे आधार बनाया जाना चाहिए. झारखंड में खनन, उद्योग और अन्य विकास योजनाओं के लिए जब मूलवासियों और आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण की गयी है, तो फिर तीसरी और चौथी श्रेणी की नियुक्तियां मूलवासियों और आदिवासियों के लिए आरक्षित करना चाहिए. श्री सोरेन ने कहा कि यह राजनीति नहीं राज्यहित का विषय है. मूलवासियों और आदिवासियों के हक और अधिकार की रक्षा के लिए सरकार को संवेदनशील होना होगा.
स्थानीय नीति को लेकर मुख्यमंत्री से मिले हेमंत, कहा (पढ़ लें)
नियुक्ति के लिए खतियान को बनाया जाये आधारवरीय संवाददाता, रांची.स्थानीय नीति को लेकर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ मुलाकात की. उन्होंने स्थानीय नीति बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की. साथ ही कहा कि सरकार को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि वह क्या अलग-अलग स्थानीय नीति और नियोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement