फोटो संजीव में-सहरसा की श्रद्धालु का चेन उड़ाया- एसपी पी मुरुगन ने देखा फुटेज- सीसीटीवी में चेन खिंचते दिखी कत्थे रंग की साड़ी पहनी एक महिला- श्रद्धालुओं व तीर्थ पुरोहितों में बढ़ रहा है असंतोषसंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर में गुरुवार को जलार्पण व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही. भीड़ को संभालने में पुलिस बल परेशान रहे. इसका फायदा पॉकेटमारों ने जम कर उठाया. पार्वती मंदिर परिसर के आसपास पॉकेटमार ज्यादा सक्रिय थे. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु पॉकेटमारी के शिकार हुए. हालांकि एक ही मामला थाना तक पहुंचा. सहरसा जिला अंतर्गत बनगांव थाना के गढि़या गांव निवासी अमोध कुमार ने लिखित शिकायत की. दरअसल श्री कुमार की पत्नी जब पार्वती मंदिर में जलार्पण कर रही थी, उस समय उसका चैन उड़ा लिया. हो हल्ला करने पर उचक्का फरार हो गया. इसी बीच देवघर एसपी पी मुरुगन मंदिर आये थे. पीडि़ता ने एसपी से सीसीटीवी चेक करने की फरियाद की. सीसीटीवी में निरीक्षण के दौरान कत्थे रंग की साड़ी पहनी महिला को चैन खिंचते दिखाया गया. बावजूद पुलिस महिला पॉकेटमार को पकड़ने में असमर्थ रही. —————-बॉक्स के लिए कर्मचारी नहीं देते ध्यानमंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से सीसीटीवी पर नजर रखने के लिए एक कर्मचारी बहाल किया गया है. उसे अच्छी-खासी तनख्वाह भी दी जाती है. लोगों की मानें तक वह अपना काम पर कम, दूसरे कामों में अधिक व्यस्त रहता है. वह मंदिर में यजमान को पूजा कराने में अधिक व्यस्त रहता है. यही वजह है कि एक भी पॉकेटमारों को सीसीटीवी की मदद से पकड़ा नहीं जा सका है. यदि उक्त कर्मचारी अपने काम को गंभीरता से ले तो काफी हद तक चोरी-पॉकेटमारी पर रोक लग सकती है.
बाबा मंदिर में पॉकेटमारों की रही चांदी
फोटो संजीव में-सहरसा की श्रद्धालु का चेन उड़ाया- एसपी पी मुरुगन ने देखा फुटेज- सीसीटीवी में चेन खिंचते दिखी कत्थे रंग की साड़ी पहनी एक महिला- श्रद्धालुओं व तीर्थ पुरोहितों में बढ़ रहा है असंतोषसंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर में गुरुवार को जलार्पण व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही. भीड़ को संभालने में पुलिस बल परेशान रहे. इसका फायदा पॉकेटमारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement