कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज कहा कि बांग्लादेश के हाथों तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में व्हाइट वाश के बाद घबराने की कोई जरुरत नहीं है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने बयान में कहा कि भले ही वह टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं लेकिन बोर्ड को किसी तरह से घबराने की जरुरत नहीं है.
उन्होंने कहा, हमें सभी चीजों की समीक्षा करने के लिये दौरा समाप्त होने का इंतजार करना होगा. पाकिस्तान की यह बांग्लादेश के हाथों वनडे श्रृंखला में पहली हार है. इसके बाद पूर्व खिलाडियों और सांसदों ने क्रिकेट बोर्ड और टीम प्रबंधन में आमूलचूल बदलाव की अपील की है. पीसीबी प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी बांग्लादेश के हाथों मिली 0-3 की करारी हार से खासे निराश हैं.
उन्होंने कहा, हम बांग्लादेश की कुशल टीम से खेल रहे हैं जिसने पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक सुधार किया है. हां इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की गयी थी लेकिन जैसे मिसबाह ने पहले कहा था कि यह नई और युवा टीम है और इसे एकजुट होने में समय लगेगा. खान ने कहा, हार के बावजूद कुछ खिलाडियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. विशेषकर कप्तान अजहर अली, मोहम्मद रिजवान, साद नसीम और शमी असलम का.