11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब चलते-फिरते होगी पानी की गुणवत्ता की जांच

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में अब चलते-फिरतेे पानी की गुणवत्ता की जांच होगी. विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर युगांतर भारती के लिए पानी की गुणवत्ता जांच करने वाले वाहन क्रय करने का टेंडर बुधवार को फाइनल किया गया. जिला परिषद में बुधवार को टेंडर कमेटी की बैठक में विधायकों की अनुशंसा पर जिला योजना अनाबद्ध […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में अब चलते-फिरतेे पानी की गुणवत्ता की जांच होगी. विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर युगांतर भारती के लिए पानी की गुणवत्ता जांच करने वाले वाहन क्रय करने का टेंडर बुधवार को फाइनल किया गया. जिला परिषद में बुधवार को टेंडर कमेटी की बैठक में विधायकों की अनुशंसा पर जिला योजना अनाबद्ध निधि की लगभग 75 लाख की सात योजनाओं का टेंडर फाइनल किया गया. इसमें बहरागोड़ा प्रखंड में 13.76 लाख की लागत से आरओ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की योजना भी शामिल है. टेंडर कमेटी की बैठक में डीडीसी लाल मोहन महतो, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता, जिला लेखा पदाधिकारी धनंजय उरांव एवं जिला अभियंता एसके विद्यार्थी शामिल थे.———–इन योजनाओं का टेंडर फाइनल किया गयायोजना लागत (रुपये में) जेम्को स्थित गुरुद्वारा रोड की चौड़ीकरण 15 लाखकीताडीह ग्वाला बस्ती स्थित लोहिया भवन के पास पुलिया निर्माण20,52,300पोटका के टांगराइन पंचायत के हेेसलढीपा में 6 सौ फीट पीसीसी पथ निर्माण7,13,300जमशेदपुर प्रखंड के लुआबासा पंचायत के धानचट्टानी में पीसीसी पथ निर्माण8,84, 700मुसाबनी फॉरेस्ट ब्लॉक के सोमायडीह में पुलिया निर्माण13 लाख- बहरागोड़ा में आरओ वाटर ट्रिटमेंट प्लांट निर्माण13, 76, 600

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें