– चांडिल ग्रिड में किया गया मरम्मत कार्य – मांग के विरुद्ध 70 फीसदी बिजली कटौती वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचांडिल पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य के कारण बुधवार को शहर के गैर टिस्को क्षेत्र में दिनभर बिजली की आंख मिचौनी चलती रही. इस कारण गैर टिस्को क्षेत्र की बड़ी आबादी गरमी से परेशान रही. चिलचिलाती धूप में बिजली नहीं रहने से लोगों की हालत खराब रही. बताया जाता है कि चांडिल पावर ग्रिड से डिमांड के विरुद्ध 60-70 फीसदी बिजली कटौती की गयी. इसके कारण गोलमुरी पावर ग्रिड से जुड़े बिरसानगर समेत शहर के आधा दर्जन इलाकों में बिजली की आवाजाही जारी रही. गरमी बढ़ने के साथ विद्युत लोड बढ़ाशहर का तापमान बढ़ने से गैर टिस्को क्षेत्र में बिजली की खपत काफी बढ़ गयी है. इस कारण जेएसइबी पर विद्युत लोड बढ़ रहा है. गरमी बढ़ने के कारण घर, मकान, अपार्टमेंट-फ्लैट में सामान्य बिजली की खपत बढ़ गयी है. लोगों ने एसी, फैन, कूलर का उपयोग अधिक कर दिया है. जुगसलाई : एक घंटे पर हो रही लोडशेडिंग- बच्चों व विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ी बीते तीन दिनों से जुगसलाई एरिया में लोड शेडिंग काफी बढ़ गयी है. इस कारण बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि औसतन हर घंटे के बाद बिजली गुल हो रही है. शाम और रात के समय स्थिति ज्यादा खराब हो रही है. इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. यही स्थिति बागबेड़ा, बारीडीह सहित अन्य क्षेत्रों का है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गैर टिस्को क्षेत्र में बिजली के लिए हाहाकार
– चांडिल ग्रिड में किया गया मरम्मत कार्य – मांग के विरुद्ध 70 फीसदी बिजली कटौती वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचांडिल पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य के कारण बुधवार को शहर के गैर टिस्को क्षेत्र में दिनभर बिजली की आंख मिचौनी चलती रही. इस कारण गैर टिस्को क्षेत्र की बड़ी आबादी गरमी से परेशान रही. चिलचिलाती धूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement