लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी एवं आकाश को अपने आराध्य मानने वाले पारसी समुदाय ने इस महीने को अग्नि को समर्पित किया है. 15 अप्रैल से पारसी समुदाय का आदर महीना शुरू हुआ है. आदर, अग्नि को कहा जाता है. इस पूरे महीने तक प्रात:काल में पारसी समुदाय के अग्नि देवता की प्रार्थना करेगा. इसके बाद ही वे अपने घरों में अग्नि का उपयोग करेंगे. आज करेंगे सामूहिक पूजा गुरुवार को पारसी मंदिर में समाज के साथ लोग साथ मिल कर अग्नि की पूजा करेंगे. शाम पांच बजे प्रारंभ होने वाली इस पूजन के दौरान हवन में चंदन की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए समाज के लोगों राशि एकत्रित करेंगे. बाकी दिन सभी अपने -अपने घरों में अपने आराध्य अग्नि देवता को पूजेंगे.जेएन टाटा को श्रद्धांजलि बुधवार को पारसी मंदिर में जेएन टाटा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रार्थनासभा रखी गयी. समाज के करीब 50 लोग इस सभा में शामिल हुए एवं स्वर्गीय टाटा के लिए प्रार्थना की. आयोजन में केटी बथाने, नरगिस मादन, वकमल सह आदि का योगदान रहा.
Advertisement
पारसी समाज कर रहा अग्नि की पूजा
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी एवं आकाश को अपने आराध्य मानने वाले पारसी समुदाय ने इस महीने को अग्नि को समर्पित किया है. 15 अप्रैल से पारसी समुदाय का आदर महीना शुरू हुआ है. आदर, अग्नि को कहा जाता है. इस पूरे महीने तक प्रात:काल में पारसी समुदाय के अग्नि देवता की प्रार्थना करेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement