गोगरी. अनुमंडल लगभग सभी जगहों पर बरसात में जल जमाव हो जाता है. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर में बरसात में जगह-जगह बाढ़ सा नजारा दिखता है. हल्की बारिश में भी वाडोंर् में जल जमाव की समस्या लोगों की जिंदगी को नारकीय बना देता है. यह समस्या कमोबेस नपं के एक से 20 तक के वार्ड है. जमालपुर बाजार की मुख्य सड़क महेशखूंट-आगुवानी पथ पर भी घुटने भर पानी जमा होता है. बरसात में जल जमाव की समस्या को याद कर लोग सिहर उठते है.नपं में जल जमाव का हालनपं के वार्ड एक से आठ तक जीएन बांध व पीडब्ल्यूडी के बीच के मुहल्ले में जल जमाव की गंभीर समस्या है. अधिक बारिश में लोगों के घर-आंगन में पानी जमा हो जाता है. यहां जल निकासी की कोई व्यवस्था है. बरसात में लोग नारकीय जिंदगी बिताने को मजबूर होते हैं. वही हाल वार्ड नंबर 16, 17, 18, एवं 19 के साथ जमालपुर बाजार की है. यहां की मुख्य सड़क के अलावा 14 नंबर रोड, रामपुर रोड पर जल जमाव होता है.क्षेत्र के मीरखना, पासवान टोला, नवलकिशोर टोला आदि मुहल्ले के निचली क्षेत्र में है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के बाद तक जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. इस के बाबजूद जल जमाव के निदान की व्यवस्था नपं द्वारा अब तक नहीं की गई. बरसात का समय करीब आ रहा है और नगर पंचायत के अधिकारी लंबी छुट्टी पर हैं, जिससे लोगों के बीच और परेशानी देखी जा रही है.
बरसात आतें ही सिहर जाते हैं नपं के हर एक वार्ड के लोग
गोगरी. अनुमंडल लगभग सभी जगहों पर बरसात में जल जमाव हो जाता है. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर में बरसात में जगह-जगह बाढ़ सा नजारा दिखता है. हल्की बारिश में भी वाडोंर् में जल जमाव की समस्या लोगों की जिंदगी को नारकीय बना देता है. यह समस्या कमोबेस नपं के एक से 20 तक के वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement