13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतचंडी श्री मद्भागत कथा ज्ञान महायज्ञ काशुभारंभ

फोटो है 9 मेंकैप्सन- निकली गयी भव्य कलश शोभायात्रा बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पनसलवा गांव में नौ दिवसीय शतचंडी श्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ. अल सुबह यज्ञ स्थल कोसी उच्च विद्यालय पनसवला से 11 सौ कुंआरी कन्याएं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश लेकर शोभायात्रा […]

फोटो है 9 मेंकैप्सन- निकली गयी भव्य कलश शोभायात्रा बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पनसलवा गांव में नौ दिवसीय शतचंडी श्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ. अल सुबह यज्ञ स्थल कोसी उच्च विद्यालय पनसवला से 11 सौ कुंआरी कन्याएं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई. शोभा यात्रा का नेतृत्व सिद्धि प्राप्त परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज कर रहे थे. भव्य कलश शोभा यात्रा पनसलवा गांव से होकर जमींदारी बांध के रास्ते होते हुए डुमरी पुल समीप कोसी नदी के समीप पहंुची. रास्ते में जगह-जगह शक्ति पीठ नवगछिया के सौजन्य से श्रद्धालुओं को चाय व लस्सी की व्यवस्था की गयी थी. दर्जनों घुड़सवार, चारपहिया व मोटरसाइकिल कलश यात्रा को काफी आकर्षक बना रहे थे. कोसी नदी समीप स्वामी आगमानंद जी महाराज ने वैदिक रीति रिवाज से संकल्प कराते कलश में जल भरवाया. जल भरने के बाद भव्य कलश शोभा यात्रा उसरहा चौक ,रामनगर चौक आदि भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहंुच कर हवनकुंड के समीप कलश को प्राण प्रतिष्ठित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा शुरू हुई. संध्या में कथा मंच के उद्घाटन डीएम राजीव रोशन करेंगे. आयोजक मंडली ने बताया की 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रात:कालीन प्रथम चरण में पूजन व शतचंडी यज्ञ, द्वितीय चरण में संध्या चार से रात्रि के 10 बजे तक भजन कीर्तन, प्रवचन व श्रीमद् भागवत कथा तथा लीला दर्शन का कार्यक्रम होगा. आयोजन को सफल बनाने को लेकर आयोजक मंडली के नूतन कुमार सिंह, प्रदीप भगत,सरपंच दिनेश पंडित ,बेच नारायण ठाकुर समेत समस्त ग्रामवासी जुटे हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें