22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉर्म और फी के खेल में पिस रहे छात्र

-कैसे हो वर्ग नौ में नामांकन -अवैध वसूली के बाद डीइओ ने रोकवायी थी फॉर्म की बिक्री -40 रुपये प्रति छात्र फॉर्म के लिए हुई वसूली – हाल बरौली हाइस्कूल का फोटो नं- 3संवाददाता, गोपालगंज यहां गुरुजनों की उच्च महत्वकांक्षा तथा फॉर्म और फी के खेल में छात्रों का भविष्य पिस रहा है. बरौली उच्च […]

-कैसे हो वर्ग नौ में नामांकन -अवैध वसूली के बाद डीइओ ने रोकवायी थी फॉर्म की बिक्री -40 रुपये प्रति छात्र फॉर्म के लिए हुई वसूली – हाल बरौली हाइस्कूल का फोटो नं- 3संवाददाता, गोपालगंज यहां गुरुजनों की उच्च महत्वकांक्षा तथा फॉर्म और फी के खेल में छात्रों का भविष्य पिस रहा है. बरौली उच्च विद्यालय में वर्ग नौ में नामांकन सवाल बन गया है. बरौली उच्च विद्यालय में नामांकन फॉर्म मंगलवार को बिकना शुरू हुआ. यहां एक फॉर्म के लिए 40 रुपये लिए जा रहे थे. इसकी शिकायत जब अभिभावकों ने डीइओ से की, तो उन्होंने तत्काल इस पर रोक लगायी और इस राशि को अवैध बताया. वर्तमान स्थिति यह है कि अब इस विद्यालय में न तो नामांकन हो रहा है न नामांकन फॉर्म बिक रहा है. विद्यालय प्रबंधन अवैध वसूली पर रोक लगाने से जहां नाराज है, वहीं छात्र विद्यालय का चक्कर काट रहे हैं. सबसे अहम सवाल यह है कि वसूली गयी राशि का क्या होगा, जो एक हजार से अधिक छात्र -छात्राओं से ली गयी है. इधर, नामांकन नहीं होने से अभिभावकों मे आक्रोश है. वहीं, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहिबुल हक ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति के परामर्श पर फॉर्म और प्रोस्पेक्टस के लिए 40 रुपये लिये जा रहे थे. डीइओ के कहने पर फॉर्म की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है और नामांकन भी नहीं हो रहा है. डीइओ के निर्देश के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.क्या कहते हैं डीइओफॉर्म के नाम पर अवैध वसूली की जांच होगी. विधायक द्वारा भी विद्यालय की शिकायतें आयी हंै. छात्रों के पैसे वापस होंगे तथा बिंदुवार शिकायतों की जांच कर कार्रवाई होगी. वहां मनमानी हुई है. अशोक कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें