22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपेदिक के मरीजों के लिए टोल फ्री नंबर शुरू करेगी सरकार

एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार ने गुरुवार को कहा है कि तपेदिक रोगियों तक पहुंचने के लिए एक टोल फ्री नंबर शुरू किया जायेगा, जिस पर एक बार मिस कॉल देने से भी रोग के खिलाफ स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘फोन करने के आधार पर […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार ने गुरुवार को कहा है कि तपेदिक रोगियों तक पहुंचने के लिए एक टोल फ्री नंबर शुरू किया जायेगा, जिस पर एक बार मिस कॉल देने से भी रोग के खिलाफ स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘फोन करने के आधार पर हमारी टीम फोन करनेवाले व्यक्ति तक जायेगी, उसकी टीबी की जांच करेगी और कार्यक्रम के तहत व्यक्तियों को सही चिकित्सा, मुफ्त दवाई, उपचार कराया जायेगा. इसके बाद होनेवाली प्रक्रियाओं का ध्यान रखा जायेगा. मिस्ड कॉल अभियान एक सक्रिय दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करेगा.’ कहा कि मिस्ड कॉल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए औपचारिक रूप से इसे शुरू करने से पहले राज्यों में प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण शुरू किया जायेगा. यहां पर ‘टीबी मुक्त भारत’ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नड्डा ने बताया कि विश्व के टीबी मरीजों में से लगभग 25 प्रतिशत मरीज भारत में हैं. इनमें से लगभग एक तिहाई तक पहुंचना एक बड़ी बाधा है. उन्होंने देश से 2020 तक इस बीमारी के उन्मूलन में अधिक से अधिक सहयोग देने पर बल दिया. इस कार्यक्रम के दौरान यूएसएआइडी, डब्ल्यूएचओ, इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरकुलोसिस एंड लंग डिजिसजेज, वर्ल्ड बैंक और कई अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें