— पीएमसीएच व एनएमसीएच पहुंची निगरानी की टीमसंवाददाता, पटना स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच व एनएमसीएच में भरती मरीजों की परेशानी व डॉक्टरों की कार्यशैली की जांच का जिम्मा निगरानी को दिया है. निगरानी की टीम बुधवार को एनएमसीएच पहुंची. मरीजों से बात कर रिपोर्ट तैयार की. टीम मरीजों से दवा व डॉक्टरों का ब्योरा ले रही है. कौन डॉक्टर नियमित आते हैं. किस चिकित्सक का इलाज का कैसा तरीका है. सफाई के नाम पर कौन मरीज से पैसा मांगते है और पैसा नहीं देने पर कैसा व्यवहार होता है. इसका ब्योरा तैयार किया जा रहा है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद वैसे चिकित्सक,नर्स,कर्मचारी व सुरक्षा कर्मचारी पर कार्रवाई हो सकती है जो काम ईमानदारी से नहीं करते हैं. वैसे लोगों को भी सूची में शामिल किया जायेगा,जो मरीजों को परेशान करते हैं. भंडार में दवा रहते मरीजों को दवा नहीं देने वाले कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी. एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ संतोष कुमार का कहना है कि निगरानी की टीम आने की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है,तो वह निगरानी की रिपोर्ट में स्पष्ट हो जायेगा कि अस्पताल में क्या कमियां हैं. फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं हैं, जिसको लेकर निगरानी अस्पताल की मॉनीटरिंग करे. इधर, पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर जांच करा रहा है, लेकिन हमारे पास निगरानी की कोई टीम नहीं आयी है. यदि टीम आयी है, तो यह जांच का अपना तरीका है.
BREAKING NEWS
मरीजों से दवा व डॉक्टरों की कार्यशैली का ब्योरा ले रही टीम
— पीएमसीएच व एनएमसीएच पहुंची निगरानी की टीमसंवाददाता, पटना स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच व एनएमसीएच में भरती मरीजों की परेशानी व डॉक्टरों की कार्यशैली की जांच का जिम्मा निगरानी को दिया है. निगरानी की टीम बुधवार को एनएमसीएच पहुंची. मरीजों से बात कर रिपोर्ट तैयार की. टीम मरीजों से दवा व डॉक्टरों का ब्योरा ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement