11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों की लेटलतीफी रोकने के लिए लखनऊ और वाराणसी के रेलवे यार्डों का होगा कायाकल्प

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा दो प्रमुख धार्मिक शहरों वाराणसी एवं फैजाबाद के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ‘लेट’ होने या ‘आउटर सिग्नल’ पर देर तक खडे रहने की शिकायतों को दूर करने के मकसद से उत्तर रेलवे यहां के यार्डों का ‘कायाकल्प’ करने जा रहा है और इस कार्य में […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा दो प्रमुख धार्मिक शहरों वाराणसी एवं फैजाबाद के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ‘लेट’ होने या ‘आउटर सिग्नल’ पर देर तक खडे रहने की शिकायतों को दूर करने के मकसद से उत्तर रेलवे यहां के यार्डों का ‘कायाकल्प’ करने जा रहा है और इस कार्य में दो से तीन साल का वक्त लगेगा. उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (लखनऊ) अनिल कुमार लहोटी ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘लखनऊ और वाराणसी जैसे व्यस्त स्टेशनों पर ट्रेनों के लेट होने या आउटर सिग्नल पर देर तक खडे रहने की दिक्कत यार्डों की वजह से हो रही है. इसे दूर करने के लिए बडे पैमाने पर यार्डों को फिर से बनाया जाएगा.’

उल्लेखनीय है कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबकि लखनऊ से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ लखनऊ और वाराणसी ही नहीं, बल्कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के तहत आने वाले फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ, रायबरेली, प्रयाग जैसे स्टेशनों पर भी यार्डों का भी कायाकल्प किया जाएगा. ‘यह कार्य दो से तीन साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.’

लहोटी ने कहा कि इन स्टेशनों पर यार्ड काफी पुराने हैं और प्लेटफार्मों की लंबाई भी कम है, जिसकी वजह से ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत आती है. उन्होंने कहा, ‘पहले दस, बारह या चौदह डिब्बों की ट्रेन होती थी और प्लेटफार्म एवं यार्ड उसी के अनुरुप बनाये गये थे लेकिन अब ट्रेनें 22 से 24 कोच की होती हैं. ऐसे में पुराने यार्ड और प्लेटफार्म लंबी ट्रेनों के अनुकूल नहीं हैं.

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यार्ड का नये सिरे से निर्माण करने के दौरान ट्रेनों के परिचालन में होने वाली दिक्कत के बारे में पूछने पर लहोटी ने बताया कि निर्माण की अवधि के दौरान ट्रेनों को मडुआडीह और वाराणसी सिटी जैसे रेलवे स्टेशनों से चलाया जाएगा. इसके लिए इन दोनों स्टेशनों पर सुविधाओं का विकास करना होगा.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक के साथ उनकी बातचीत हुई है. पूर्वोत्तर रेलवे के साथ समन्वय कर इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा. फैजाबाद के बारे में लहोटी ने बताया कि वहां ‘मैकेनिकल इंटरलाकिंग’ है और सिग्नल भी पुराने हैं. वहां यार्ड का निर्माण करने के साथ ही आधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग और एलईडी रंगों वाले सिग्नल लगाये जाएंगे.

उन्होंने बताया कि यार्डों का नये सिरे से निर्माण करने की प्रक्रिया में नयी ‘वाशिंग लाइन’ भी बनेंगी, जिससे ट्रेनों की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जा सकेगी. फिलहाल यार्ड में गाडी ‘रिसीव’ करने या ‘डिस्पैच’ करने में बाधाएं आती हैं. लहोटी ने उम्मीद जतायी कि यार्डों का कायाकल्प होने पर ट्रेनों का ‘लेट’ होना बंद होगा जबकि प्लेटफार्मो की लंबाई बढने से ट्रेनों से चढने उतरने में यात्रियों को अधिक सुविधा होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें